KKR VS SRH : कोकलता ने हैदराबाद को 5 रन से हराया,गुरबाज के कैच ने पलटा मैच

 
g

इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार में KKR और SRH के बिच मुकाबला खेला गया है। इस रोमांच मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हराया। हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग की।टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाये।इसके जवाब में हैदराबाद 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। 

इस रोमांचक मुकाबले में हमानुल्लाह गुरबाज के ड्राइविंग कैच ने मैच को पलटा।हरि ब्रुक लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए और वरुण चक्रवाती ने आखिरी ओवर में 3 ही रन दिए।कोलकाता के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज पहली बोल पर आउट हो गए।पहली पारी का दूसरा ओवर हैदराबाद के मार्को यांसन फेक रहे थे।गुरबाज आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला,लेकिन बोल हवा में चली गयी और गेरी ब्रॉक ने कैच पकड़ा और उन्हें खाता खोले बिना पवेलियन लौटना पड़ा। 

गुरबाज के कैच ने पलटा मैच 
दूसरी पारी में 18 ओवर के बाद हैदराबाद को 2 ओवर में 21 रन की जरूरत थी।वैभव अरोरा बॉलिंग करने आए।क्रीज पर मार्को यांसन थे। ओवर की पहली गेंद अरोरा ने यॉर्कर फेकि।यांसन ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बोल बल्ले के किनारे से लगकर पीछे चली गयी। विकेट के पीछे खड़े गुरबाज ने अपने बाये तरफ ड्राइव लगायी और कैच पकड़ लिया।इसके बाद मैच पूरी तरह कोलकाता के पक्ष में आ गया और टीम ने 5 रन से जित हासिल कर ली। 

500


ब्रूक लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट 
हैदराबाद के खिलाडी हेरि बुक लगातार दूसरी बार बिना रन बनाये प्लेलियन लोटे।हैदराबाद ने हेरि बुक को 13.25 करोड़ रूपये देखर खरीदा था। लेकिन वे इस सीजन एक ही पारी में कमाल दिखा सके।दूसरे पारी में सातवे ओवर की दूसरी गेंद पर हेरि बुक आउट हो गए।