KKR VS SRH : IPL 2023 में कोलकाता बनाम हैदराबाद का मुकाबला आज

 
h

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज खिलाडी रिंकू सिंह की तूफानी पारी के बाद उत्साह से लबरेज कोलकाता  नाइट राइडर्स का समाना जब शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो उसकी निगाहे इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सत में लगातार तीसरी जित दर्ज करने कर तिकी होगी।इस स्तर के अपने पहले मैच में महोली में पंजाब किंग्स से हार का समाना करने के बाद केकेआर के दो नए नेल मिले जिन्होंने उसे अगले दोनों मैचों में जित दिलाई। also read : गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट हराया,शुभमन गिल ने होमग्राउंड पर जड़ी जबरदस्त अर्धशतकीय पारी

पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने अपने बल्ले  से कमाल दिखाया और 29 गेंदों पर 68 रन की बेहतरीन पारी खेलकर केकेआर को 81 रन से जित दिलाई।इसके बाद रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को अप्रयाशित जित दिलाई।इस तरह केकेआर की निगाहे जित की हैट्रिक पूरी करने पर लगी होगी। 

p

कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हुस्न की कमी केकेआर को खल रही है।लेकिन अचानक ही वह मजबूत टीम के रूप में उभर कर समाने आयी है।केकेआर की दोनों जित में उसके स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल और कप्तान नितीश राणा की खास योगदान नहीं रहा और अब टीम प्रबधन यह सुनिक्षित करने की कोशिश करेगा की उसे ये जित सयोग से नहीं मिली थी। 

रसेल ने पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 19 गेंदों पर 35 रन बनाये थे लेकिन अगले दो मैचों में वह शून्य और एक रन ही बना पाए।जमैका का यह आक्रमण बल्लेबाज अब बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब है। सनराइजर्स की बात करे तो एडेन मारक्रम की अगुवाई वाली टीम हरि ब्रुक ,मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में कागजो पर मजबूत दिखाई आती है।