केएल राहुल हुए चोटिल,अब WTC फ़ाइनल में खेलना मुश्किल,बीसीसीआई ने साधी चुप्पी

 
g

चोटिल केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में खेलना मुश्किल है। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 के बाकि बचे मुकाबलों से ही बहार हो चुके है।राहुल इस समय सकें के लिए मुंबई में है।रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलोर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच 7 जून से ओवल में डब्ल्यूटीसी का फ़ाइनल खेला जाएगा।इस मुकाबले में राहुल बहार है।राहुल की चोट पर आईपीएल फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई ने चुपकी साध रखी है।केएल राहुल की चोट कितनी गहरी है,स्कैन का रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा।खबरों के अनुसार राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बहार हो सकते है।वही मैनेजमेंट की तरफ से इसके बारे में कोई सुचना नहीं आयी है।। 

एलएसजी ने राहुल के रिप्लेसमेंट का नहीं किया ऐलान
लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने भी केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तोर पर किसी खिलाडी को टीम से नहीं जोड़ा है।आईपीएल 2023 लीग स्टेज पर 4 मुकाबले और खेले जाने है।एलएसजी प्लेऑफ की रेस में बानी हुई है।राहुल की जगह कुणाल पंड्या टीम की अगुवाई कर रहे है। 

g

ईशान किशन 
केएल राहुल के बहार होने पर ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है।वह हाल में टीम इंडिया के साथ थे।फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर केएस भरत टीम इंडिया में पहले से मौजूद है।बताया जा रहा की टीम इंडिया 23 मई को लंदन के लिए रवाना हो सकती है। जो खिलाडी आईपीएल में प्लेऑफ में खेलेंगे वो बाद में टीम से जुड़ेंगे।