मराठी रिवाजो से गर्ल फ्रेंड संग लगे साथ फेरे : शार्दुल ठाकुर के शादी के फंक्शन में श्रेयस अय्यर ने गया गाना ,वीडियो हुआ वायरल ,

 
h

भारत के स्टार किर्केटर शार्दुल ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड और बिजनेस वीमेन मितली के साथ 27 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले है। शादी समारोह ठाकर के पालघर घर पर सम्पन होगा। शादी के फंक्शन पहने से ही शुरू हो चुके है।टीम इंडिया के उनके कुछ साथी खिलाडी भी शादी में शामिल हुए है।इस बिच श्रेयस अय्यर का शार्दुल ठाकुर के साथ एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है,जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। 

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडयो में दोनों को संगीत समारोह का मजा लेते हुए देखा जा सकता है।इस वीडियो में शार्दुल और श्रेयस अय्यर दोनों को बॉलीवुड के फेमस रोमांटिक गाने गाते दिखाई दे रहे है।जैसे ही घनश्री ने यह वीडयो सोशल मीडया पर शेयर किया ,वैसे ही यह वीडियो जमकर वायरल हुआ।इस वीडियो में दोनों को 'तुम जो मेरा साथ दो ' गाना गाते हुए देखा जा सकता है। 
इससे पहले भी सोशल मिडिया पर कई वीडियो वायरल हुए है जिसमे शार्दुल डंसकरते दिखाई दे रहे थे।हल्दी के फंक्शन में ठाकुर को मराठी गाने पर नाचते देखा गया था।इस वीडियो में शार्दुल पारिवारिक लोगो के साथ नाचते और शादी के मजे करते दिखाई दे रहे है। also read : ओली पोली ने 2 सेकंड में ऐसा कैच लेकर बल्लेबाज का किया काम तमाम,देखकर विश्व क्रिकेटर भी देने लगे सलामी,VIDEO

g

शार्दुल ठाकुर की क्रिकेट की बात करे तो यह ऑलराउंडर शादी के बाद भारतीय वनडे टीम से जुड़ेंगे।टेस्ट सीरीज के बाद भारत मेहमान कांगरूरो के खिलाफ तीन वनडे सीरीज खेलेंगे।ठाकुर का चयन निजी कारणों के चलते टेस्ट टीम में नहीं किया गया था और आ यह निजी कारण भी स्पष्ट हो गया है।वनडे सीरीज की शुरुआत मार्च 17 से शुरू होगी।यह वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।