LSG VS GT : गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने लखनऊ के हाथों से छीन ली हारी हुयी बाजी, क्रिकेटर से लेकर फैंस भी कर सरहाना

 
xzx

आपने यह डायलॉग तो जरूर ही सुना होगा कि हारी हुई बाजी को जीतने वाले को बाजीगर कहा जाता है। ऐसा ही कुछ IPL में देखा जा रहा है। आपको बता दे शनिवार को हुए डबल हेडर के इस तरह का नजारा देखने को मिला। जब गुजरात टाइटंस की टीम ने यह मैच 7 राण से जीत लिया। गुजरात की टीम को 34 गेंदों में 30 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में 9 विकेट थे। लेकिन यह टी20 क्रिकेट नहीं है मेरी जान! दिन विशेष पर कुछ भी हो सकता है। लखनऊ के लिए सबकुछ सही जा रहा था, लेकिन तभी तीन मिनट के भीतर एक बाजीगर ने लखनऊ के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया। ऐसे में सोशल मीडिया के ऊपर हार्दिक पांड्या की टीम की जमकर चर्चा हो रही है। आखिरी के ओवर में लखनऊ को जीतने के लिए 12 रन बनाने थे और सभी को लग रहा था कि यहां से यह मैच लखनऊ सुपर जॉयंट्स जीत लेगी क्योंकि उसके हाथ में अभी भी सात विकेट बाकी बचे थे, लेकिन यहीं आखिरी ओवर में मोहित शर्मा गुजरात के लिए बाजीगर बन गए। 


इस मुकाबले के 20 वे ओवर की दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित ने काफी अच्छा खेला और उन्होंने 68 रन बनाने वाले कप्तान केएल राहुल, तो तीसरी गेंद पर मारकस स्टोइनिस को चलता कर दिया। इसके बाद चौथी गेंद पर आयुष बडोनी और फिर पांचवी गेंद पर दीपक हूडा रन आउट हुए। लखनऊ ने चार गेंदों के भीतर चार विकेट गंवाए.और देखते ही देखते तीन मिनट से भी कम समय के भीतर उसकी दुनिया और उम्मीदें लुट गयीं। इन उम्मीदों पर मोहित शर्मा ने बारूद लगाने का काम किया और मोहित की बाजीगरी को सभी ने माना और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। . 

इस मुकाबले में मोहित शर्मा गुजरात की टीम के एक बड़ी एसेट बनाकर के उभरे है। उनके पास में स्लॉग ओवर खेलने की कला है। अभी तक खेले गए 3 मैचों में फेके 9 ओवरों में मोहित ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही इसमें उनका  इकॉनमी-रेट 4.66 का है, जो बताता है कि वह इस समय किस स्तर की गेंदबाजी कर रहे हैं। 
 also read : CSK-SRH : शुक्रवार को हुए मुकाबले में जडेजा-क्लासेन में बहस, गायकवाड ने लिए 2 डाइविंग कैच, देखिए पूरी रिपोर्ट