LSG VS RR :अफगानिस्तान के नविन उल हक़ ने आईपीएल डेब्यू में ऐसे बदली मैच की कहानी,बने लखनऊ की जित के हीरो

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ ने 10 रन से जित हासिल की और टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच जित लिया।मैच में लखनऊ के गेंदबाजों ने जबरदस्त कमाल किया और टीम को जित दिलाने में अहम किरदार निभाया है।एक समय राजस्थान की टीम जित के नजदीक थी। मैच में 11ओवरों में राजस्थान ने 2 विकेट पर 85 रन बना लिए थे।लक्ष्य केवल 155 रनो का था।यहाँ से मैच पूरी तरह से राजस्थान के खेमे में था।लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल किया और अपनी टीम को ऐसी जित दिला दी ,जिसकी कल्पना किसी ने कही थी।पहले विकेट के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पार्टनरशिप की थी।जिससे ऐसा लगा की मैच अब लखनऊ के पाले से बाहर जा रहा है।लेकिन जैसे ही बटलर और यशस्वी जायसवाल आउट हुए मैच बदलने लगा। also read : टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को टीम में दे सकती है जगह, ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पड़ेगे भारी
अफगानिस्तान के नविन उल हक़ ने किया डेब्यू और 4 ओवर में ही बदल दी कहानी
नविन उल हक़ ने आईपीएल में डेब्यू किया।वो आईपीएल खेलने वाले सातवे अफगानिस्तान खिलाडी बने।नविन उल हक़ को अफगानिस्तान का बुमराह भी कहते है।नवीन की गेंदबाजी एक्शन में बुमराह की झलक दिखाई देती है।इसलिए उन्हें अफगानिस्तान का बुमराह कहा जा रहा है।
नविन उल हक़ लखनऊ की जित के हीरो बने
जब नविन ने अपना पहला ओवर फेका तो उनके समाने जोस्ट बटलर और जायसवाल जैसे बल्लेबाज थे।बटलर जो जबरदस्त बेटिंग के लिए मशहूर है।उनके खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे नविन ने सटीक गेंदबाजी कर जबरदस्त बल्लेबाजों पर लगाम कस दिया।पावर प्ले के दौरान नविन ने 2 ओवर फेकि जिसमे उन्होंने केवल 5 रन दिए थे।जिससे राजस्थान का रन रेट काफी कम था।शुरुआत में तेजी से रन नहीं बना पाना राजस्थान के लिए हार का एक अहम कारन भी बना।नविन उल हक़ ने अपन पहले 2 ओवर में केवल 5 रन दिए थे।इसके बाद 15 वे ओवर में नविन एक बार फिर गेंदबाजी करने आये और इस ओवर में उन्होंने 5 रन दिए।
मॉर्कर्स स्टोइनिस प्लेयर ऑफ़ द मैच
मैच में स्टोइनिस ने 2 अहम विकेट लिए। बेटिंग करते हुए उन्होंने 21 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी करते हुए आल राउंडर स्टोइनिस ने जयसवाल 44 और जोस बटलर 40 पर आउट कर लखनऊ के लिए मैच बना दिया था।इसी कारण से स्टोइनिस प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजे गए।
1st over - 2 runs.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 19, 2023
3rd over - 3 runs.
15th over - 5 runs.
19th over - 10 runs.
What a spell by Naveen Ul Haq. His bowling figure (4-0-19-0) against RR. Brilliant, Naveen! pic.twitter.com/I71bxncGjP