विराट कोहली का नाम लेकर माइकल वॉन ने उड़ाया मोहम्मद हफीज का मजाक,वायरल हुआ पोस्ट

 
k

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हाफिज ने विराट कोहली की शतकीय पारी को लेकर तंज कसा था और उसके सेल्फिश पारी करार दिया था।जिसके बाद इग्लेंड के पूरब कप्तान माइकल वो ने सोशल मिडिया एक्स पर रिएक्ट करते हुए हाफिज को फटकार लगाई थी।वो ने हाफिज के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए लिखा था .' क्या बकवास गए ,हाफिज भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है ..कोहली के पास 49 शतक है।उनकी आखिरी पारी एक मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली पारी थी।उनकी टीम 200 से ज्यादा रनो से जीती है। also read: श्रीलंका का हराकर सेमीफाइनल में पहुंची न्यूज़ीलैंड की टीम के कप्तान ने ठोक दिया बड़ा दावा, कहा -बल्लेबाजों ने बाद में पीछा करके .....!

अब एक बार फिर इग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वो ने हाफिज पर निशाना साधा है।लेकिन इसक बार कुछ अलग ही अंदाज है।माइकल वो ने कोहली की फोटो शेयर की है जिसमे वो गेंदबाजी अपनी गेंदबाजी के जरिये हाफिज को बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे है।इस फोटो को शेयर कर वॉन ने लिखा ,'ऐसा लग रहा है की कोहली ने आपको बोल्ड कर दिया था।इसी कारण से आप लगातर कोहली पर तंज कस रहे है। 


इग्लेंड के पूर्व कप्तान द्वारा किया गया यह पोस्ट सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।फेंस लगातार इसपर रिएकेट कर रहे है। माइकल वॉन ने जिस अंदाज के हाफिज का मजाक उड़ाया है वह फेंस को खूब पसंद आ रहा है।कोहली ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी।अबतक कोहली ने 543 रन बना लिए है,जिसमे दो शतक उनके नाम है।वर्ल्ड कप के इतिहास में कोहली ने अबतक कुल 1573 रन बना दिए है।