इस भारतीय क्रिकेट के रिएक्शन पर सोशल मीडिया के ऊपर बनने लगे मिम्स, वायरल हुआ वीडियो

 
fgfg

इन दिनों कतार में लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में पहले मैच में एशिया लॉयंस ने इंडिया महाराजाज को 9 रन से हरा दिया है। इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और अर्धशतक जमाने में सफल रहे है। लेकिन एशिया लॉयंस की तरफ से मिस्बाह ने तहलका मचाया और 50 गेंद पर 73 रन की पारी खेली जिसने महफिल लूटी। 

मैच से पहले टॉस के समय एशिया लॉयंस के कप्तान शाहिद अफरीदी  और इंडिया महाराजाज के कप्तान गौतम गंभीर का काफी समय के बाद में आमना सामना हुआ है। इसके अलावा टॉस के बाद में अफरीदी ने गंभीर से हाथ भी मिलाया लेकिन भारतीय पूर्व क्रिकेटर का रिएक्शन कुछ ऐसा था जिसको लेकर के सोशल मीडिया पर मिम्स बनने लगे है। फैंस ने गंभीर के रिएक्शन को लेकर के जोक्स और मिमेस भी शेयर किए है। जो खूब सुर्खियां बटोर रहे है। 

मैच में एशिया लायंस ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए जिसमें मिस्बाह उल हक ने ताबड़तोड़ 50 गेंद पर 73 रन की पारी खेली.वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजाज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से गौतम गंभीर ने धमाल मचाया और 39 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। जिसमें गंभीर ने 7 चौके जमाए. वहीं, 25 रन मुरली विजय ने बनाए। also read : Video : विकेटकीपर भरत ने ख्वाजा के साथ में कुछ इस तरह से किया की विराट कोहली हुए नाराज