मोहम्मद रिजवान 18 गेंदों में तूफानी शतक जड़ते हुए जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा

 
xcxc

पाकिस्तान सुपर लीग के 11 वे मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने कराची किंग्स को 3 रन से मात दी है। इस मैच में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेली है उन्होंने 64 गेंदों 110 रनों की शानदार पारी खेली है। इस पारी में रिजवान ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए है। रिजवान ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए है। रिजवान ने 60 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। यह रिजवान का पीएसएल में पहला शतक है। 

50 से 100 रन पर पहुंचने में सिर्फ लगे 18 गेंद 
इस मैच में रिजवान ने अपनी पारी में कमाल कर दिखाया है। रिजवान ने 50 से 100 रन पर पहुंचने में सिर्फ 18 गेंदे खेली। यह पीएसएल इतिहास में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज 50 से 100 रन पर पहुंचने का रिकॉर्ड है। टी-20 में रिजवान का यह दूसरा शतक है। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तानी विकेटकीपर ने शतक जड़ा है। रिजवान ने इस सीजन में 109.66 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

रिजवान ने तोड़ा जोस बटलर का रिकॉर्ड
मोहम्मद रिजवान ने जोस बटलर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिजवान टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।  टी-20 में रिजवान ने अबतक 54 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल किया है। वहीं, जोस बटलर ने अबतक अपने टी-20 करियर में 53 मौके पर ऐसा कमाल करने में सफल रहे हैं। वहीं, इस मामले में सबसे आगे क्विंटन डीकॉक हैं। जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में अब तक 56 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में कामयाबी पाई है। वहीं, मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 196 रन बनाए थे जिसके बाद कराची किंग्स की टीम  20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन ही बना सकी थी। also read : 
IND VS AUS : टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 5 रनो से हराया,सेमीफाइनल में नहीं मिली,वर्ल्ड कप से बहार