मोईन अली का बड़ा बयाना आया सामने,ये खिलाडी बन सकते है भविष्य में धोनी की जगह सीएसके के कप्तान

 
h

इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच नहीं खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाडी और इग्लिश ऑल राउंडर मोईन अली ने टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ी जानकारी दी है।मोईन का कहना है की आने वाले समय में इग्लेंड के ठेस कप्तान बेन स्टोक्स धोनी को जगह चेन्नई के कप्तान बन सकते है।बेन स्टोक्स इन दिनों पूरी तरह फिट नहीं चल रहे है।इसी वजह से वह भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से बाहर रहे।वैसे अली ने बेन स्टोक्स ही नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी भावी चेन्नई कप्तान के रूप में लिया जा रहा है।चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के खिलाड़ियों की नीलामी में स्टोक्स पर 16.25 करोड़ रूपये खर्च किये।जो दर्शाता है की फ्रेंचाइज इस विश्व कप विजेता हरफनमौला की धोनी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देख सकती है। also read : पोटिंग ने सूर्यकुमार यादव को लेकर खुलकर की बात,लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है की .

खबरों के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संधा पर मोईन ने इग्लेंड के अपने कप्तान स्टोक्स के बारे में कहा ,'वह वास्तव में आईपीएल में खेलने का मजा ले रहे है।चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी है जहा आप यहाँ आते है और आप खूड़ ही परिस्थियों का मजा लेते है और वात्स्व में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद करते है।वह अपने अनुभव के कारण टीम का जरुरी सदस्य है। 

h

मोईन का कहना है की मुझे लगता है की भविष्य में इसकी संभावना है क्युकी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्र्दशन किया है।लेकिन एमएस अभी टीम के नेतृत्व कर रहे है और वह कुछ समय के लिए कप्तान रहेंगे। उनका कहना है की भविष्य में कप्तान के लिए हमारे पास कुछ और ऑप्शन है।ऋतुराज एक शानदार खिलाडी है जो जिम्मेदारी उठाना पसंद करते है।यह इस बात पर निर्भर करता है की फ्रेंचाइज क्या चाहते   है।  

-हैरानी की बात यह है की मोईन अली ने इस बातचीत में उन रविंद्र जडेजा का नाम नहीं लिया ,जिन्हे पिछले सीजन में खूड़ धोनी ने टीम की कप्तानी सोपि थी ,लेकिन जब टीम का प्रदशणन खराब हुआ तो मैनेजमेंट ने फिर एमएस को कप्तान बना दिया। इस बात से जडेजा इतना ज्यादा आहात हुए की वह बिच टूर्नामेंट से ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। बाद में इस बात ने बड़े विवाद का रूप ले लिया था ,लेकिन किसी तरह धोनी ने खूड़ जडेजा को चेन्नई से जुड़ने के लिए राजी किया। अब मोईन के खुलासे में जडेजा का जिक्र नहीं होने से यह साफ हो चला है की चेन्नई के मेजमेंट की प्राथमिकता क्या है।