न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया,ऐसा रहा आखरी ओवर का रोमांच

 
g

तीसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जित लिया।मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 182  रन बनाए जिसके बाद कीवी टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट गवाकर जित हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की और से टीम सेफर्ट ने बेहतरीन पारी खेली और 48 गेंद पर 88 रन बनाए।टीम सेफर्ट ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए और टीम को जित दिला दी। 88 रन बनाकर सेफर्ट आउट हुए। मैच का रोमांच आखरी ओवर तक रहा।आखिरी ओवर में कीवी टीम को जित के लिए 10 रन चाहिए थे। also read : 'पिता का कैंसर,राजनीती' ..दिल्ली कोच ने बताई सुयश शर्मा की संघर्ष की कहानी

g

आखिरी ओवर का रोमांच 

ऐसे में श्रीलंका की और से आखिरी ओवर लाहिरू कुमार लेकर आये थे।स्ट्राइक पर मार्क चेपमैन थे।पहली गेंद पर चेपमैन ने छक्का लगा दिया तो वही दूसरी गेंद पर चेपमैन आउट हो गए थे।जिसके बाद मैच रोमांचक हो गया।अब जेम्स नीशम बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। वही दूसरी गेंद जो वाइड थी उसपर जेम्स नीशम ने एक एक्स्ट्रा रन लेने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए।अब यहाँ से मैच को पलटने लगा था। 

अब चौथी गेंद पर डेरिल मिशेल को भी लाहिरू कुमार ने आउट कर मैच और भी रोमांचक कर दिया।अब यहाँ से श्रीलंका जित के आजदीक लग रही थी।आखिरी 2 गेंदों पर कीवी टीम को जित के लिए 3 रन की जरूरत थी।ऐसे में अब बेटिंग करने के लिए एडम मिलने आए थे।चौथी गेंद पर मिलने ने लेग बाय के तोर पर एक रन ले लिया।अब न्यूजीलैंड को जित के लिए 1 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी।आखिरी गेंद का सामना बल्लेबाज रचीं रविंद्र करने वाले थे। 

आखिरी गेंद पर जित हासिल की न्यूजीलैंड ने 

सभी की सासे आखरी गेंद  पर अटक गयी थी।अबआखिरी गेंद पर रविंद्र ने 2 रन ले लिया और न्यूजीलैंड को रोमांचक जित दिला दी।टीम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। 3 मैचों की टी 20 सीरीज न्यूजीलैंड ने 3-1 से जित लिया।