न्यज़ीलैण्ड ने इस तरह से एक रन से अपने पाले में किया मैच अटकी रह गई फैंस और खिलाड़ियों की सांसे

न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को एक रन से आउट करके न्यूज़ीलैंड को मैच जीता दिया है। यह एक ऐसा मैच रहा है जिसने न केवल फैंस बल्कि खिलाड़ियों कि सांसे भी पूरी तरह से रोक दी है। आपको बता दे न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 258 रनों का टारगेट दिया था। इसके बाद में इंग्लैंड टीम अपनी दूसरी पारी में 256 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए महज 2 रन की जरुरत थी और एंडरसन और लीज क्रीज पर मौजूद थे। ऐसा लग रहा था की न्यूज़ीलैंड मैच हारने वाली है। लेकिन नील वैगनर ने पूरा खेल ही पलट दिया।
ऐसे आउट हुए एंडरसन
इंग्लैंड की पारी का 75वां ओवर नील वैगनर लेकर आए थे। इसके पहले वाले ओवर में एंडरसन ने टीम सऊदी के खिलाफ एक चुका जमकर मैच को इंग्लैंड के पाले में पहुंचा दिया था। ऐसे में इंगेलंद की टीम में उम्मीद जाग उठी की अब उन्हें टेस्ट मैच जितने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन टेस्ट मैच में मांचक क्लाइमैक्स होना बाकी था।
दूसरी गेंद पर आउट हुए एंडरसन
नील वेगनर के द्वारा फेंकी गयी पहली गेंद पर एंडरसन कोई रन नहीं बना पाए। फैंस और खिलाड़ियों की सांसे उस समय तक थम सी गयी। क्योकि मैच किसके पाले में जाने वाला इस बात को लेकर कोई अंदाजा नहीं लगया जा रहा था लेकिन दूसरी गेंद पर एंडरसन ने गेंदबाज वैगनर की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में गेंद की गति से चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले लगकर विकेटकीपर के पास चली गई। विकेटकीपर ने डाइव माकर कैच लपक लिया। गेंदबाज और कीवी खिलाड़ियों ने आउट होने की अपील की। जिस पर पर अंपायर ने उंगली उठाकर आउट का फैसला दे दिया।
यकीन नहीं कर पाए एंडरसन
जेम्स एंडरसन अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं कर पाए कि वो ऐसी गलत गेंद पर आउट हो सकते हैं। वैगनर की जिस गेंद पर एंडरसन आउट हुए वह गेंद लेग स्टंप के बाहर थे। यदि उस गेंद को एंडरसन खेलने की कोशिश भी नहीं करते तो भी उनका बाल भी बांका नहीं होता, लेकिन इस बार किस्मत कीवी टीम के साथ थी, इस लॉलीपॉप गेंद पर आउट होकर एंडरनसन निराश हो गए और वहीं, न्यूजीलैंड खिलाड़ी जमकर जश्म मनाते दिखे।
आपको बता दें कि 22 साल के बाद पहली बार हुआ है जब कोई टीम फॉलोऑन मिलने के बाद टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है। आखिरी बार यह कारनामा भारत ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गॉर्डन में खेले गए टेस्ट मैच में किया था। also read : पिच पर गिल और राहुल ने साथ की नेट प्रैक्टिस के साथ विराट कोहली ने कराई कैचिंग, गिल और कोहली को फॉर्म चिंताजनक
फॉलो ऑन मिलने के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली टीम
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - सिडनी, 1894 (इंग्लैंड)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - लीड्स, 1981 (इंग्लैंड)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - ईडन गार्डन, 2001 (भारत)
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड - वेलिंगटन, 2023 (न्यूजीलैंड)