इस बाएँ हाथ के खिलाड़ी को टीम में शामिल न करना हो सकता है चुनौतीपूर्ण, पूर्व कोच रवि शास्त्री का धवन लेकर आया बयान

 
dfd

टीम इंडिया ने हाल ही एशिया कप के लिए स्कॉड का ऐलान कर दिया है। जो स्काव्ड एशिया कप के लिए आएगा वहीं स्क्वाड वनडे कप के लिए भी रहने वाला है। क्योकि एशिया कप भी वनडे फॉर्मट में खेला जा रहा है वहीं इससे एक बार पर मुहर लग जाएगी, लेकिन एशिया कप के साथ साथ लगातर विश्व कप के लिए भी खिलाड़ियों के नाम चर्चा में बने हुए है ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का वनडे विश्व कप और एशिया कप को लेकर के के बड़ा बयान आया है। 

शिखर धवन को लेकर रवि शास्त्री का आया बड़ा बयान 
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के बाएँ हाथ के प्लेयर शिखर धवन को लेकर के एक बात कहीं है उनका कहना है शिखर धवन को टीम में वह जगह नहीं मिल पाई है जिसके के वह हक़दार रहे है धवन एक शानदार प्लेयर है लेकिन लोगो ने उन्हें उतना क्रेडिट नहीं दिया है। धवन को लेकर शास्त्री का कहना है कि साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जब हमे हार का सामना करना पड़ा था तब टीम ने उन्हें बहुत मिस किया था। क्योकि शिखर धवन वर्ल्ड कप की शुरुआत में चोटिल हो गए थे। शास्त्री ने शिखर धवन का समर्थन करते हुए आगे वह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है। "टॉप आर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के होने से आपको बहुत मदद मिलती है, जब गेंद स्विंग करती हैं तो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए अंदर आती हैं लेकिन बाएं हाथ के लिए वो गेंद बाहर जाती है, ऐसे में वो आसानी से रन बना सकता है"। 

आपको बता दे, एशिया खेलो के लिए BCCI ने पिछले महीने टीम की घोषणा की जिसके लिए माना जा रहा है कि शिखर धवन को कप्तान के दौर पर जिम्मेदारी मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बना दिया गया। और धवन को टीम में जगह नहीं मिल पाई। also read : धोनी के संन्यास को हुए पूरे 3 साल, अपने करियर में खेले 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 और 200 वनडे मैचों की कप्तानी, 110 में मिली जीत