अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करेंगे

 
f

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गयी है।टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे फॉर्मेट में भी भारत की कप्तानी करेंगे।रविंद्र जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है,वही जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे भी नहीं खेलेंगे।रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहला वनडे नहीं खेलेंगे।वह दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी करेंगे।टेस्ट टीम में उप कप्तान के रूप में किसी भी खिलाडी का नाम नहीं दिया गया। ऐसे में सम्भव है की केएल राहुल अब टीम के उपकप्तान नहीं है। 

अब गिल को मिल सकता है मौका 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट में किसी भी प्लेयर को उप कप्तान नहीं रखा गया। शुरुआती 2 टेस्ट में केएल राहुल के नाम के आगे उप कप्तान लिखा था।ऐसे में केएल राहुल ही टीम के उप कप्तान है या नहीं ,इस पर संदेह है। राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनोटेस्ट में मोके दिए गए ,लेकिन वे 20,17 और एक रन के स्कोर ही बना सके। 

g

अगर टेस्ट टीम से राहुल की उप कप्तानी चीन ली गयी है तो अब टीम इंडिया रोहित के साथ शुभमन गिल से तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करा सकती है।टेस्ट टीम में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं हुए।शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलने वाले ईशान किशन,कुलदीप यादव,उमेश यादव और जयदेव उनादकट टीम में बरकरार है।तीसरा टेस्ट एक मार्च से इनडोर और चौथा टेस्ट 8 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। also read : जब आश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकडे,तो गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

हार्दिक पंड्या को टी 20 कप्तानी का ही अनुभव 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को कंगारुओं के खिलाफ 3 वनडे भी खेलने है।सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे।रोहित शर्मा फ़िलहाल पहला मैच नहीं खेलेंगे। सीरीज का पहना वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई ,दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखपट्नम और आखरी वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।