अब टीम इंडिया के पास में है 4 साल पहले मिले जख्म को भरने का शानदार मौका, जानिए कौन लेगा इस बार भुवनेश्वर की जगह ?

 
ccv

टीम इंडिया लगातार 8 मुकाबले जीतने के बाद में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है इस कड़ी में साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की टीमें भी शामिल हो चुकी है लेकिन इस कड़ी में चौथी टीम की बात करे तो वह न्यूज़ीलैंड है जिसने लगभग चौथा स्थान प्राप्त कर लिया इसके साथ ही मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने सामने होगी। कप्तान रोहित शर्मा के पास इस टीम से 4 साल पहले मिला जख्म भरने का शानदार मौका है। वही इन दोनों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी उसके बाद में टीम इंडिया के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने कीवी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया था। 

आपको बता दे, साल 2019 के वर्ल्ड कप में दोनों भारतीय टीम कमाल के फॉर्म में दिख रही है लेकिन जीलैंड ने सेमीफाइनल में आकर भारत के विजयरथ पर ब्रेक लगा दिया। उस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से भले ही निराश किया हो, लेकिन गेंदबाजी में टीम इंडिया पूरी तरह से हावी नजर आई थी। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए थे। उन्होंने 3 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। भुवी ने 10 ओवर्स में महज 43 रन खर्च किए थे. हालांकि, केन विलियम्सन और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत कीवी टीम ने 239 रन स्कोर बना दिया था इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाजों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। 

रोहित-कोहली रहे थे फ्लॉप 
इस मैच के दौरान सभी फैंस की नजरें रोहित के ऊपर तिकी हुई थी। और टीम इंडिया जब आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सभी की नजरें रोहित-कोहली पर टिकी थी। लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज महज 1 रन बनाकर पवेलियन में बैठे थे। एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने अपने अर्धशतकों से उम्मीद जगाई थी लेकिन धोनी के रन आउट होने के बाद मैदान पर सन्नाटा छा गया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 18 रन से अपने नाम किया था। इस जख्म को भरने के लिए अब इंडियन टीम पूरी तरह से तैयार है। also read : 
विराट कोहली का नाम लेकर माइकल वॉन ने उड़ाया मोहम्मद हफीज का मजाक,वायरल हुआ पोस्ट