ओली पोली ने 2 सेकंड में ऐसा कैच लेकर बल्लेबाज का किया काम तमाम,देखकर विश्व क्रिकेटर भी देने लगे सलामी,VIDEO

 
g

क्रिकेट पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है।कभी कभी क्रिकेट के मैदान पर खिलाडी ऐसे कैच लेते है जिसे देखकर दांतो तले उंगली दबाना पड़ जाता है।अब इग्लेंड के ओली पॉप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसा कैच लपका है जिसे देखकर फैंस ही नहीं क्रिकेट पंडितो के होश उड़ गए है।पॉप ने कीवी बल्लेबाज का कैच पकड़ा हैजिसका वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है।मिशेल का पैच पॉप ने मिशेल का कैच सिली पॉइंट पर एक हाथ से लपक लिया।यह कैच इतना कमाल था की बल्लेबाज भी हैरान रह गया। also read : विराट कोहली और बाकि भारतीय खिलाड़ियों को PSL खेलना चाहिए या नहीं ?? पाकिस्तान क्रिकेटर का बयान आया सामने

आपको बता दे की कीवी पारी का 33 वा ओवर जेक लीच लेकर आये थे।ओवर की आखिरी गेंद पर बेटर ने डिफेन्स किया लेकिन पॉप की चतुराई यहाँ काम कर गयी। गेंद जैसे ही बल्ले पर लगी और थोड़े देर के लिए ही हवा में रही।ऐसे में पॉप ने चतुराई दिखते हुए एकसाथ से सिली पॉइंट पर कैच लपक लिया।ओली पॉप के  पास 1 से 2 सेकंड का वक्त मिला होगा,लेकिन अपनी तेजी और चतुराई से इग्लेंड के फील्डर ने टेस्ट मैच में यह कमाल का कैच लेकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया।बेटर मिशेल भी हैरान और चौक गए।क्युकी ऐसा कैच न तो पहले कभी लिया गया था और न ही ऐसे कैच की किसी ने कल्पना भी की थी।लेकिन पॉप ने यह हैरानी भरा कैच लेकर दिखा दिया है अब बल्लेबाज डिफेंस भी करेगा तो उसके आउट होने के चांस रहेंगे। 


आपको बता दे की दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 153 रन बना लिए थे। कीवी टीम इग्लेंड द्वारा दिए गए फॉलोऑन का सामना कर रही है।इग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 435 रन बनाकर पारी की घोषणा की थी।कीवी टीम अपनी पहली पारी में 209 रन ही बना सके थे।