न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम डायरेक्टर का बयान आया सामने

 
g

पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत क्ष्रीं है और टीम के क्रिकेट निर्देशक मिकी ऑर्थर ने शुक्रवार को अपनी टीम के पर्दशन का दो टूक आकलन करते हुए इसे लचर करार दिया।पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका जीवन रखने के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 11 नवंबर को इग्लेंड के खिलाफ'करो या मारो ' के मुकबलों में जित दर्ज करने के अलावा अन्य नतीजों के भी अपने हक़ में रहने की उम्मीद करनी होगी। also read : पाकिस्तान न्यूजीलैंड का मैच आज,गीले ऑउटफिट के कारण मैच में देरी

g

खबरों के अनुसार ऑथर ने कहा ,'में बहुत ही ईमानदारी से कहुगा .मुझे नहीं लगता की हम इस टुर्नाम्नेट में अपनी क्षमता के अनुरूप खेले। मुझे लगता है की 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश केखिलाफ ही पहला मैच था जिसमे हमने वास्तव में एकजुट होकर पूरा मैच खेला। में बस उम्मीद करता हु की हमारे लिए ज्यादा देर नहीं हो जाए।

ऑर्थर ने कहा की खेल के बल्लेबाजी,गेंदबाजी तीन विभागों में संतुलन नहीं बना पाना इस टुर्नाम्नेट में पाकिस्तान के लिए काफी नुकसानदायक रहा।उन्होंने कहा ,;हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी,अच्छी गेंदबाजी की और बेहतरीन पर्दशन क्या जबकि अन्य मैचों में हम एक या दो विभाग में ही ठीक रहे,वर्ना अन्य विभागों में हमे निराशा मिली। 

ऑर्थर ने कहा ,'इसलिए में सोचना चाहुगा की हम लय में आ रहे है लेकिन खिलाड़ियों की तैयारी और रवैया प्रत्येक दिन बेहतर होगा जो बेहतरीन रहा .इस मामले में किसी खिलाडी में कोई कमी नहीं है।