पाकिस्तान न्यूजीलैंड का मैच आज,गीले ऑउटफिट के कारण मैच में देरी

वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 402 रनो का बड़ा लक्ष्य रखा है।पाकिस्तान की टीम अगर मुकाबला हार जाती है तो टुर्नाम्नेट से बहार हो जाएगा।कीवी टीम की और से कप्तान रचिन रविंद्र ने 108 तो कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन बनाए। टीम ने 6 विकेट पर 401 रन बनाए है।इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 35,मार्क चेम्पेन ने 30,ग्लेन फ़्लिप्स ने 41 तो मिचेल सेंटनर ने नाबाद 26 रन बनाए। also raed : विराट कोहली क्यों नहीं बना पाए अपने शतक ?? दिग्गज खिलाडी का बयान आया सामने
बेंगलुरु में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।बारिश के चलते मैच की शुरुआत में देरी हो रही है।कुछ देर में मैच शुरू होने की संभावना है।वही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 402 रन का लक्ष्य रखा है।रचिन रविंद्र ने 108 तो कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन बनाए। पाकिस्तान की और से मोहम्मद वसीम ने 3 विकेट लिए।पाकिस्तान की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है तो टुर्नाम्नेट से बाहर हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इग्लेंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी।ट्रेविस हेड के बाद डेविड वॉर्नर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। 6 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 39 रन है दोनों विकेट क्रिस वोक्स को मिले।ऑस्ट्रेलिया ने इग्लेंड के खिलाफ यह मैच में 2 बदलाव किए है।ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारन नहीं खेल रहे है।वही मिचेल मार्श स्वदेश लोट चुके है। उनकी जगह स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन को मौका मिला है।