पेट कमिंस का बयान आया समाने,बताया भारत में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर को कहा आ रही है समस्या,अब दूसरे टेस्ट के लिए बनाया नया प्लान

ऑस्ट्रेलिया कप्तान पेट कमिंस ने स्वीकार किया है की ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी के अभ्यस्त नाथन लियोन समेत उनके स्पिनर भारतीय पिचों पर निचे की और उछाल के अकारण उतने प्रभावी साबित नहीं हो पा रहे है।ऑस्टेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्पिनर तोड़ मरफ़ी ने पहले टेस्ट में साल विकेट लिए लेकिन लियोन को एक ही विकेट मिला।वही भारत के रविचंद्रन अशिवन और रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस नहस करके भारत को एक पारी और 132 रन से जित दिलाई।
कमिंस ने दूसरे टेस्ट से पूर्व कहा ,'पिछले मैच में हमने देखा की गेंद निचे की और उछाल ले रही है जिससे गेंदबाजी तकनीक में बदलाव करना पड़ा।करीबी क्षेत्रक्षों को भी लगा ही नहीं की गेंद उछलकर आएगी क्युकी उछाल थी ही नहीं ''
उनका कहना है की 'इसमें कोण बदलकर गेंदबाजी करने की जरूरत थी। मुझे लगता है की गेंदबाजी ने अच्छा प्र्दशन किया .थोड़ा सा बदलाव करने से प्र्दशन और बेहतर होगा।
भारत के पक्षिमी हिस्सों में पिच लाल मिट्टी पर बनी होती है जबकि उत्तर भारत में काली मिट्टी है।कमिंस ने कहा की मिटी का रंग भले ही बदल गया है लेकिन पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।उन्हे कहना है की मुझे नहीं लगता .यहाँ मिट्टी अलग है लेकिन पिच एक सी लग रही है।यह स्पिनरों की मददगार होगी उनका कहना है की दूसरे टेस्ट में अनुभवी एश्टोन एगर और बाए हाथ के स्पिनर मेट कुनेमन को मौका मिल सकता है। also read : आखिरी दो टेस्ट में मैचों में टीम इंडिया के इस स्टार प्लेयर के जगह ले सकते है मयंक अग्रवाल, खौफ में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने यह भी कहा की सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जवाबी हमले करने होंगे क्युकी ऐसे में ही वह अपना सर्वश्रेस्ठ पर्दशन करते है।यह पूछने पर की क्या वॉर्नर को उतारा जाएगा,उन्होंने कहा में चयनकर्ता नहीं हु .मुझे यही लगता की उनकी कोई बैठक हुई है लेकिन मुझे यकीन है की वॉर्नर खेलेगा।इस साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी उसने विरोधी टीम पर दवाब बनाया था।