पोटिंग ने सूर्यकुमार यादव को लेकर खुलकर की बात,लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है की ..

ऑस्ट्रेलिया के महान किर्केटर रिकी पोटिंग का मानना है की सूर्यकुमार यादव में भारत को विश्व कप जितने की क्षमता है और ख़राब फॉर्म के बाद भी चयनकर्ताओं को उसे टीम में रखना चाहिए।सूर्यकुमार टी 20 क्रिकेट का अपना फ्रॉम 50 ओवरों के क्रिकेट में दोहरा नहीं सके है।वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में बिना रन बनाये आउट हो गए और तीन डक के बाद मिडिया और फैंस के बिच यह चर्चा जोर शोर से शुरू हो गयी थी की क्या सूर्यकुमार यादव टी 20 खेलने के कारन कही वनडे के लिए जरुरी मनोदशा का उनमे आभाव तो नहीं हो चला है। क्या सूर्यकुमार वनडे में नंबर चार बल्लेबाज के किरदार के साथ भविष्य में न्याय कर भी पाएंगे।इन सवालों के बिच कप्तान रोहित के साथ कई दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव का बचाव किया। also read : कभी भी शीर्ष क्रिकेट में नजर नहीं आया यह खिलाड़ी, IPL में अपनी गेंदों से चटके 3 विकेट, वायरल वीडियो
पोटिंग ने आईसीसी रिव्यू में का ,'दुनिया में सभी को पता है की सूर्यकुमार क्या कर सकता है।पिछले एक डेढ़ साल में उसने जबरदस्त प्र्दशन किया है।मेरा मानना है की भारत को उस पर भरोसा करना चाहिए क्युकी वह ऐसा खिलाडी है जो आपको विश्व कप दिला सकता है।उन्होंने कहा ,वह लगातार अच्छा नहीं खेल पा रहा है लेकिन वह बड़े मैचों का खिलाडी है।जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए एड्र्यू साइमंड्स था।
निश्चित तरीके से रिकी पोटिंग का यह बयां भारतीय स्टार बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ा है ,लेकिन यह बहुत बड़ा सवाल भी खड़ा करता है।सवाल सिर्फ यही नहीं है की इस साल खेले 7 वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव 31 के औसत के साथ सिर्फ 8.16 का ही औसत निकल सके है। यहाँ से बड़ा सवाल यह है की इस साल भारत में खेले जाने वाले फिफ्टी फिफ्टी विश्व कप तक भारत लगभग 11 वनडे मुकाबले खेलेगा और सूर्यकुमार यादव के पास खुद को वनडे बेटिंग की मनोदशा में ढलने और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जितने के लिए सिर्फ यही मैच है।ऐसा भी तभी हो पाएगा जब प्रबधन कई बातो को दरकिनार करते हुए सूर्यकुमार यादव को लगातार मोके देगा।ऐसे में इसका जवाब आने वाला समय ही देगा।