प्रभसिमरन ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ दिखाई अपनी पावर,यह फेक्टर भारतीय टीम के बहुत ही काम का

जारी इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को असम में खेले गए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच इस मुकाबले में पंजाब ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के भी एक एसी खबर मिलती दिखी जो भविष्य में टीम टीम के फ़ाइनल इलेवन के सयोजन पर खासा असर डाल सकता है और यह खिलाडी प्रभसिमरण है ,जिन्होंने धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए प्रचड़ असर छोड़ा और यह असर दिखा उनके शोटो की पावर के सदर्भ में।प्रभसिमरण सिंह 60 रन ,34 गेंद ,7 चौके,3 छक्के ने अपनी टीम के दौरान टेटू बोल्ट जैसे पेसरों के समाने जैसे स्ट्रोक खेले।उससे लगा नहीं की कोई बैसक साल का युवा बेटिंग कर रहा है।प्रभसिमरण के केकेआर के खिलाफ 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर ट्रेलर दिखाया था और पिछले मैच में मिली इस लय को प्रभसिमरन राजस्थान के खिलाफ एक अलग ही स्तर पर ले गए। also read : भीगी हुई अंजीर का सेवन करने से सेहत में होने वाले इन जबरदस्त फायदों के बारे में जानिए
अगर प्रभसिमरन ऐसा ही प्र्दशन जारी रखते है तो उनमे वो कई गुना है ,जिससे वे भविष्य में टी 20 या वनडे में भारत के नंबर दो विकेट बन सकते है ,या नंबर दो को अच्छा स्लेज दे सकते है।अगर कोई विकेटकीपर भारत के लिए पारी की शुरुआत करता है तो टीम को एक अलग ही ऑप्शन मिलता है।ऐसे में प्रभसिमरन एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है।
यह रिकॉर्ड बहुत कुछ कहता है
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले २२ साल के प्रभसिमरन के पास उम्र खासे अच्छे तरह से साथ दे रही है।उन्होंने 11 परतश्रेणी मैच खेले है जिसमे 49.21 के औसत से 3 शतक और पचासे से 689 रन बनाये है। वही 24 लिस्ट मैचों में 31.61 औसत ,1 शतक और 4 अर्धशतकों से उन्होंने 664 रन तो 42 टी 20 मैचों में 36.84 के औसत 138.70 के स्ट्रा रेट,१शतक और 9 अर्धशतक से इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1179 रन बनाए है ।
बेटिंग का फेक्टर
प्रभसिमरन क बल्लेबाजी का एक्स फेक्टर यह है की वह पारी शुरू करते हुए टीम को सर्वश्रेठ संतुलन प्रदान करते है।विकेटकीपर के ओपनर होने से कप्तान को अतिरिक्त ऑप्शन मिल जाता है।पावर प्ले में प्रचड़ शॉट देखते है।शोटो में अच्छी पावर है। 42 घरेलू टी 2 मैचों में 61 छक्के प्रभसिमरन का जायका बताने के लिए काफी है।