कोहली के आक्रमण अंदाज की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कही ये बात ..एस श्रीसंथ को हुआ अफ़सोस

 
h

विराट कोहली और भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के बीच जो अंडरस्टेडिंग है या यु कहे की एक दूसरे को लेकर जो समझ है ,केयर और फेवर है वो किसी से छुपा नहीं है।ऐसे में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रवि शास्त्री ,एस श्री संथ के साथ आईपीएल के ऑफिशियली ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के प्रेजेंटर जतिन सुप के साथ नजर आ रहे है।जतिन रवि शास्त्री से फैंस की तरफ से आया एक सवाल पूछते है की 'जब आप टीम इंडिया के कोच थे क्या तब आपने कभी विराट के एग्रेशन को कंट्रोल करने की कोशिश की ?? इस पर रवि शास्त्री ने कहा की कभी नहीं,मुझे ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी।क्युकी जिस खेल ,जिस एग्रेशन के कारण से आप यहाँ आये है।उसे दिखाइए ,उसे शो कीजिये। इससे दूसरी टीम पर इसक असर होता है। 

g

इन सब कीबीच श्रीसंघ का कहना है की 'काश धोनी भाई मुझे भी मुझे भी ऐसे करने देते। तभी रवि शास्त्री कहते है की अगर कोई ठंडे स्वभाव का इंसान है तो वो वैसा रहे।कोई एग्रेसिव है तो वो वैसे रहे।इंडियन टीम में आकर किसी को अपना गेम चेंज करने की जरूरत नहीं है। आपका वोही गेम,वोही स्ट्रेंथ आपको यहाँ लेकर आयी है।तो उसे क्यों बदलना है ?? विराट कोहली अपने आक्रमण तरीके के लिए मशहूर है। वो उनके स्वभाव में है।वे खुद भी कई बार इस चीज का जिक्र कर चुके है की उनका एग्रेशन नेचुरल है। 

वही एस श्रीसंथ को भी अपने समय में उनके आक्रमण तरीके के लिए जाना जाता है।श्रीसंथ साल 2007 में धोनी की अगुवाई में टी 20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जितने वाली टीम का हिस्सा रहे है।पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच ,53 वनडे वे 10 टी 20 मुकाबले खेले है।