PSL 2023 : इग्लेंड के गेंदबाज ने खतरनाक गेंद पर फखर जमा को बोल्ड कर तोड़ डाला मिडल स्टंप,बल्लेबाज के उड़े होश,VIDEO

 
g

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में गेंदबाजी का जलवा देखने को मिल रहा है।एक और जहा शाहीन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज के बल्ले को तोड़ रहे है तो वही दूसरी और इग्लेंड के गेंदबाज टॉम कुरेन बल्लेबाज को बोल्ड कर स्टंप को ही तोड़ रहे है। PSL 2023 के 16 वे मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।कुरेन ने अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त परफॉर्मेस किया और लाहौर कल्ड्र्स टीम के ओपनर फख्र जमा को बोल्ड करने में कामयाबी पाई।सेम कुरेन के भाई टॉम को बोल्ड किया ही नहीं बल्कि उनके मिडिल स्टंप को तोड़ दिया।पीएसएल के ऑफिश्यल अकाउंट ने इसका वीडियो शेयर किया है। also read : न्यज़ीलैण्ड ने इस तरह से एक रन से अपने पाले में किया मैच अटकी रह गई फैंस और खिलाड़ियों की सांसे


इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में फखर जमा केवल 36 रन ही बना सके।उन्हें कुरेन ने अपनी घातक गेंद पर बोल्ड कर दिया।जमा विरोधी गेंदबाज की गेंद को बाउंड्री से बहार पहुंचना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे मिडिल स्टंप पर लगी ,स्टंप पर जैसे ही गेंद लगी वैसे ही मिडिल स्टंप टूट गया।कुरेन की जबरदस्त गेंदबाजी को देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए।वही मैच की बात करे तो लाहौर कंलदरस की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 200 रन बनाये जिसके बाद इस्लामाबाद की टीम केवल 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।यह मैच लाहौर की टीम ने 110 से जित लिया। 

इतना ही नहीं इस मैच में रशीद खान ने भी अपने गेंदबाजी और बल्ले का जलवा दिखाया .राशिद भी लाहौर कलंदर्स की टीम की और से खेले थे।उन्होंने बेटिंग करते हुए 18 रन बनाये थे तो वही 2 विकेट की सफलता भी मिली।