राशिद खान की गेंद पिच पर टप्पा खाते ही तेजी से विकेट को ले उड़ी, कुछ समझ नहीं पाए जेसन रॉय, वीडियो वायरल

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को 63 रन से मात देने में सफल रही है। इस मैच में लाहौर की टीम ने पहले बेटिंग की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 198 रन बनाये थे जिसके बाद में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इस मैच में लाहौर कलंदर्स के राशिद खान और शाहीनअफरीदी की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है।
इस मैच में तेज गेंदबाजी अफरीदी ने अपनी गेंदों से आग उगली और बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे है तो वहीं दूसरी तरफ रशीद खान ने एक विकट चटकने में सफल रहे। रशीद खान ने भले एक विकेट लिया लेकिन उन्होंने जेसन रॉय को बोल्ड किया है। रॉय ने 32 गेंद में 47 रन की पारी खेली थी इस बात से अन्दाज लगाया जा सकता है वह गेंद कितनी ज्यादा कमाल की थी। बेटर रॉय को कुछ समझ नहीं आया। राशिद रहस्यमयी गेंद करने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि उनके खिलाफ बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने के चक्कर में लगातार अपने विकेट फेंकते रहते हैं। ऐसा ही कुछ जेसन रॉय के साथ हुआ।
.@rashidkhan_19 puts an end to the ROYal rumble! #SabSitarayHumaray l #QGvLQ l #HBLPSL8 pic.twitter.com/m6xEo7N1DO
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2023
.@rashidkhan_19 puts an end to the ROYal rumble! #SabSitarayHumaray l #QGvLQ l #HBLPSL8 pic.twitter.com/m6xEo7N1DO
null
रॉय को रशीद ने अपनी चाल में फंसाकर के आउट कर दिया। जेसन रॉय ने गेंद लॉलीपॉप समझकर हल्के में लिया है लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाते ही तेजी से विकेट को ले उड़ी। जेसन कुछ समझ नहीं पाए और उस समय तक उनका स्टंप उखड़ चुका होता है। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज फिर पीछे पलटकर पवेलियन की ओर जाता दिखता है। लेकिन जब गेंद स्टंप पर लगती है तो ऐसा लगता है की गेंद ने स्टंप को अपने साथ में जकड़ लिया हो।
टी20 में सबसे ज्यादा बल्लेबाज को बोल्ड करने वाले गेंदबाज हैं राशिद खान
राशिद खान के नाम टी-20 क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड है। राशिद टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले गेंदबाज हैं। अब तक राशिद ने टी-20 क्रिकेट में 506 विकेट लिए हैं जिसमें 164 बल्लेबाज उनकी गेंद पर बोल्ड आउट हुए हैं। वैसे, राशिद टी-20 किकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 615 विकेट अबतक टी20 में चटकाए हैं। also read : कम उम्र में जाना पड़ा जेल, बोर्ड ने लगाया बैन, फिर भी इस खिलाड़ी ने लगाई विकेटों की हैट्रिक