रोहित ने किट खरीदने के लिए दूध बेचा,अपने पिता से रहे दूर,बचपन के दोस्त ने सुनाई संघर्ष की कहानी

रोहित शर्मा आज टीम इंडिया के कप्तान है।उनकी गिनती दुनिया के जबरदस्त बल्लेबाजों में होती है। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है।इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ रोहित का आईपीएल में भी बड़ा नाम है। वो 5 आईपीएल का ख़िताब जित्त चुके है। आज जिस रोहित का क्रिकेट में धनका बज रहा है,कभी पायी पायी के लिए तरसते थे। इसका खुलासा उनके साथ आईपीएल खेल चुके पूर्व क्रिकेटर परगयान ओझा ने किया प्रज्ञान ओझा ने एक इंटरव्यू में जानकारी दी की रोहित शर्मा ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है। also read : धोनी-धोनी... की ऐसी गूंज से उमड़ पड़ा Chepauk स्टेडियम, वीडियो देखकर आपकी कांप उठेगी रूह
प्रज्ञान ओझा ने बताया की रोहित मिडिल क्लास फेमिली से ताल्लुक रखते थे।खबरों के अनुसार रोहित के पिता की कमाई बहुत ज्यादा नहीं थी।इसलिए क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए रोहित दादा के साथ रहते थे।कम हिलोग को शायद ये बात पाता है की रोहित ने क्रिकेट किट खरीदने के लिए दूध तक बेचा था।
रोहित बचपन से ही आक्रमण बल्लेबाज : प्रज्ञान
प्रज्ञान ओझा ने बताया की 'जब में पहली बार रोहित शर्मा से अंडर 15 नेशनल केम्प में मिला तो सबने यही कहा था की बेहद स्पेशल खिलाडी है।मेने इसके साथ काफी क्रिकेट खेला।उनका विकेट भी लिया।रोहित का अंदाज मुंबई के लड़के जैसा था।वो बहुत बोलते नहीं थे लेकिन बेटिंग आक्रमण करते थे।मुझे इस बात की हैरानी होती थी की वो मुझे जानते तक नहीं थे।फिर भी मेरे साथ इतना आकम्रण क्यों थे।फिर धीरे धीरे हमारी दोस्ती बढ़ने लगी।
रोहित ने क्रिकेट किट के लिए दूध बेचा था
प्रज्ञान ने बताया की वो रोहित मिडिल क्लास फेमिली से ताल्लुक रखते थे। मुझे यदा है की एक बार क्रिकेट किट को लेकर बात कर रहे थे ,तो वो भावुक हो गए थे।तब उन्होंने मुझे बताया था की क्रिकेट किट खरीदने के लिए उसने घर घर दूध के पैकेट बेचे थे।ये काफी समय पहले की बात है।आज जब में इस मुकाम पर देखता हु तो गर्व होता है की हमारा सफर कहा से शुरू हुआ था और कहा तक पहुंचे।