RR VS GT : राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाडी कमबैक होने पर जमकर हुआ ट्रोलर्स का शिकार,भड़के फैंस

 
H

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 48 वा मैच RR VS GT के बिच जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला गया।राजस्थान रॉयल्स ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गयी। 

गुजरात की टीम को जित के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला था।इस तिमने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जित लिया।इस मुकाबले में जित हासिल करने के बाद गुजरात की टीम के 14 अंक हो गए है और अंकतालिका में हार्दिक की टीम पहले नंबर पर बानी हुई है।वही राजस्थान की टीम के 10 अंक है और वे चौथे नंबर पर है। ALSO READ : आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों में भिड़त, जानिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सूची

G

जारी इंडियन प्रीमियर लीग में अगर ट्रोलर्स के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों के नामा पूछे जाए ,तो इसमें दो रे नहीं की राजस्थान रॉयल्स के युवा रियाज पराग इनमे शायद टिप थ्री में एक बार को जगह बना ले।रॉयल्स ने शुरूआती कुछ मैचों में लगातार नामकम होने के बाद पराग को टीम में खिलाया ,तो न वह केवल जमकर ट्रोल हुए ,बल्कि मैनेजमेंट को भी फैंस से खरी कोटि सुन्नी पड़ी।रियान को अगले कुछ मैचों में आराम दे दिया और आराम के बाद रियान शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में वापस लोटे।इस बार राशिद खान ने उनकी बोलती बंद कर दी।पराग सिर्फ चार रन बना सके।ऐसे में रचनात्मक कलाकारों को फिर से वह मौका मिल गया,जिस पर ये नजरे गाड़ते हुए थे।जब हाल वास्तव में रियान पराग जैसा होगा तो फिर फैंस कहा किसी को ही छोड़ने वाले है।