RR vs LSG : आज शाम 7:30 जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों भिड़त, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच कंडीशन और वेदर रिपोर्ट

 
fgfg

इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेला जाना है।  यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। इस IPL के मौजूद सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं। पॉइंट्स टेबल में 4 जीत और 1 हार के साथ राजस्थान टॉप पर है। जबकि, लखनऊ 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। यह मैच पहले नंबर पर आने की जंग होगी। ऐसे में हम आपको आज होने वाले मुकाबले की हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे है तो आइए जाने !

राजस्थान रॉयल्स को मिली सिर्फ एक हार
अब तक खेले 5 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को 1 मैच में हार मिली है। टीम की इकलौती हार पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में आई। पिछले 3 मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को हराया है। राजस्थान के ही खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। उन्होंने 5 मैच में 11 विकेट लिए हैं। टॉप स्कोरर की बात करें तो जोस बटलर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 204 रन बनाए हैं।

लखनऊ की टीम ने जीते 3 मुकाबले 
अब तक हुए 5 मुकाबलों में लखनऊ को 3 जीत मिली है। पिछले मुकाबले में पंजाब ने नजदीकी मुकाबले में टीम को 2 विकेट से हराया था। हालांकि, लखनऊ शानदार फॉर्म में है। मार्क वुड टीम के सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने 4 मैच खेले और 11 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में वुड चहल की बराबरी पर है। बल्लेबाजी की बात करें तो कैरेबियाई ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 168 रन बनाए हैं। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल 155 रन के साथ दूसरे टॉप स्कोरर हैं।

हेड टु हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों में राजस्थान को जीत मिली।

पिच रिपोर्ट 
SMS स्टेडियम में पहली पारी का औसत 157 रन रहा है। लेकिन, आंकड़े दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं। यहां खेले गए 47 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 में ही जीत दर्ज कर सकी है। पिच बॉलिंग फ्रेंडली रहती है। आज तक इस पिच पर 200 रन नहीं बने। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना ही पसंद करेगी।

वेदर कंडीशन 
यहाँ का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पास में रहने वाला है। यहाँ दिनभर बादल छाए रहना का अनुमान है। रात के समय ओस के कारण बोल गीली भी हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए दिक्कतें हो सकती हैं।

राजस्थान रॉयल्स 
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स 
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।

also read पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी 20 में रचा इतिहास ,रोहित शर्मा का वोर्क्ड रिकॉर्ड तोडा ,