RSA VS WI : दक्षिण अफ्रीका की जीत से बना नया रिकॉर्ड,न जाने कब टूटेगा

सेंचुरियन में संडे को मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बिच खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में ऐसी क्रिकेट देखने को मिली,जो टी 20 इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली।दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने पिच पर उतरने के बाद बोलरो की क्र्ब खोद दी।जब विंडीज ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 258 रन बनाए ,तो एक बार तो यही लगा की मानो मैच का परिणाम पहली पाली के बाद ही तय हो गया है।विंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चाल्र्स ने मेजबान बॉलरों की ऐसी कटाई की विंडीज ने पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया।लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने बहुत ही प्रचड़ अंदाज ने जवाब दिया।
मेजबानों के जवाब की अगुवाई की लेफ्टि विकेटकीपर कीवट्न डिकॉक ने उनका साथ दिया। रेजा हेंड्रिक्स ने 68 रन ,28 गेंद में नतीजा यह रहा की 10.5 ओवरों में ही इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़कर साफ कर दिया की वह इतिहास लिखा ही जाएगा ,जो टी 20 के लगभग देश दशक में पहले कभी नहीं लिखा गया। also read : शिखर धवन ने अपनी जगह शुभमन गिल के खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा ....
जब वास्तव में 18.5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से मैच जीतकर हैरान किया ,तो इतिहास सुनहरे अक्षरों में लिखा जा चूका था। दक्षिण अफ्रीका ने टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बदलने का रिकॉड बना दिया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल ही बुल्गारिया ने जून 26 को सर्बिया के खिलाफ बनाया था।तब बुल्गारिया ने 4 विकेट पर 246 रन बनाए थे ,तो तीसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया टीम है। साल 2018 फरवरी 16 न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 5 विकेट पर 245 रन बनाए थे।वही भारत की बात करे तो भारत भी पीछे नहीं है भारत ने साल 2016 अगस्त 27 को लोदेहील में 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे ,लेकिन अब इस मामले में दक्षिण अफ्रीका टीम टॉप पर है।यह स्कोर कोई छोटा मोटा स्कोर नहीं है।न जाने कब यह रिकॉर्ड टूटेगा और कौन सी टीम इसे तोड़ेगी।