संजू सैमसंग को BCCI ने घरेलू सीरीज से किया बाहर,AUS की खिलाफ सीरीज के लिए 2 विकेटकीपर टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया ऐलान कर दिया है।33 साल के सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।हाल में अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स में टीम को गोल्ड मेडल दिलाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के शुरूआती 3 मुकाबलो में उप कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।श्रेयस अय्यर सीरीज के आखिरी 2 मैचों में बटोर उप कप्तान खेलेंगे। विकेटकीपर संज सैमसंग को बीसीसीआई ने फिर इग्नोर किया है।आगामी 2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी की संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनकर्ता मौका देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं also read: वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत की हार के बाद वसीम अकरम के बयान ने मचाई खलबली
भारतीय चयनकर्ताओं ने संजू को दरकिनार कर जितेश शर्मा और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर में जगह दी है।जितेश को संजू सैमसंग के इंजर्ड होने के बाद पहली बार टीम इंडिया ने जगह मिली थी।इसके बाद संजू के ड्राप होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया है।संजू अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे जहा वह केरल टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। संजू सेमसन के नाम को स्कॉड में न देखकर हर कोई हैरान है।संजू को इग्नोर कर जितेश को मौका देना ,इस बार का संकेत है की बीसीसीआई अब आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी करने वाले संजू से आगे की सोच रही है।