कोर्ट ने दिए शिखर धवन और पत्नी आयशा के तलाक दी मंजूरी, जानिए कारण ?


टीम इंडिया के क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए गए अनुभवी लेफ्ट हैंड सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी मिल गयी है।
 
cx

टीम इंडिया के क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए गए अनुभवी लेफ्ट हैंड सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी मिल गयी है। कोर्ट का कहना है कि पत्नी ने शिखर धवन को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी है। फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने धवन के द्वारा अपनी पत्नी के ख़िआलफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार किया है। 

फैमिली कोर्ट ने कहा धवन की पत्नी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही। धवन ने अपनी तलाक याचिका में कहा था उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक क्रूरता का शिकार बनाया था। कोर्ट ने दंपति के बेटे की स्थायी हिरासत पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार किया। 

धवन को बेटे से वीडियो कॉल पर बातचीत के आदेश 
आपको बता दे, भारत और ऑस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए अपने बेटे से मिलने और उसके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का अधिकार दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने धवन की पत्नी आयशा को स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए बच्चे को धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से भारत लाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता शिखर धवन एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। also read : 
World Cup 2023 : इस वजह से कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं देना चाहते है, हरभजन सिंह