शिखर धवन ने अपनी जगह शुभमन गिल के खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा ....

पिछले कई वर्षो में भारत के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन खुद को एक वह पाते है जहा वह तीनो फॉर्मेट में से किसी भी भारतीय टीम की योजना में नहीं है।धवन को भारत के लिए टी 20 या टेस्ट खेले काफी समय हो गया है ,फिर भी वह ODI टीम में एक महत्वपूर्ण दल बने रहे।वह 50 ओवर के फॉर्मेट में राष्टीय टीम के लिए खराब प्र्दशन के बाद धवन नेवंदाय में भी टीम में अपनी जगह खो दी।एक इंटरव्यू में धवन ने टीम इण्डिया के चयन प्रक्रिया पर खुलकर बात की ,यह सुझाव दिया की यह चयनकर्ताओं,कप्तान और कोच का एक सही निर्णय था की उन्होंने एकदिवसीय टीम में शुभमन गिल को चुना।धवन का कहना है की अगर वह चयनकर्ता होते तो खुद भी ऐसा ही करते।
शिखर धवन से पूछा गया की अगर वह चयनकर्ता ता टीम के कप्तान होते तो खुद को कितना लम्बा मौका देते।उनका कहना है की शुभमन पहले से ही दोनों परूपो में टेस्ट और टी 20 आई खेल रहा था और वास्तव में अच्छा कर रहा था।अगर में चयनकर्ता होता तो में शुभमन गिल को मीका जरूर देता है। also read : BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी, चोट लगने की वजह से इनका करियर लगभग समाप्ति की कगार पर
धवन ने यह भी कहा की यह भविष्य में होने वाले किसी भी मोके के लिए खुद को तैयार रखना चाहता है ,जिससे उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाया जा सके। इस समय वह केवल इतना करना चाहता है की वह कड़ी मेहनत करता रहे और आने वाले किसी भी अवसर के लिए तैयार रहे।उन्होंने कहा भले ही मौका न आए,मुझे अपने दिल में इस बात का पछतावा नहीं होगा की मेने खुद को तैयार नहीं किया।मेरे हाथ में जो कुछ भी है में वह करना चाहता हु।