शिखर धवन का वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल,कही ये बात

 
h

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों आईपीएल में धूम मचा रहे है।शिखर धवन इस आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान है।इस बिच सकीखर धवन का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है,वीडियो में धवन अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में बात करते दिखाई दे रहे है।धवन के वायरल हो रहे वीडियो में आप उन्हें ये कहते हुए सुन सकते है की उन्हें फिर से प्यार हो गया है। शिखर धवन साल 2021 में अपने पत्नी से अलग हो गए थे।शिखर धवन के समाने एक शख्स उनसे सवाल पूछता हुआ सुना जा सकता है। also read : KKR के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने किया ऐसा चमत्कार,जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

इस शख्स ने सिखर धवन से पूछा तू कुछ उसके बारे में बता रहा था,धवन ने जवाब देते हुए कहा ,'उस समय मेरे लाइफ का खराब दौर चल रहा था में फॉर्म पार्टी में अरोड़ा जी के यहाँ हॉउस पार्टी में गया था ,तभी पहली बार मिला था वहा मेरे लिए वो लव एट फर्स्ट साईट था। 

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक सुचना यही है लेकिन हाल के दिनों में सिखर धवन ने मिडिया में अपने जिंदगी से जुडी कुछ बातो को बताया था ,जिसके कारन से उनके इस वीडयो को लेकर अलग अलग से कयास लगाए जा रहे है।