विराट कोहली और बाकि भारतीय खिलाड़ियों को PSL खेलना चाहिए या नहीं ?? पाकिस्तान क्रिकेटर का बयान आया सामने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल का मानना है किसी भी भारतीय खिलाडी को पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।पाकिस्तान के टुर्नाम्नेट में भारतीय किर्केटरो की संभावित भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर अकमल ने कहा की BCCI ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा किसी अन्य टी 20 लीग में खेलने की अनुमंती नहीं देकर एक अच्छा फैसला लिया है।अकमल वर्तमान में प्सल फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के मुख्य कोच है। उन्होंने भी कहा की भारतीय बोर्ड यह निर्णय लेने के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित है।
अकमल ने यूट्यूब चैनल नादिर अली प्रोडकास्ट पर कहा ,'भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में नहीं खेलना चाहिए .'
अकमल ने इस बातचीत में समझाया ,'भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी 20 लीग में खेलने की परमिशन नहीं देकर सही काम कर रहा है। उन्हें पता है की आईपीएल दो महीने चलता है और फिर अंतराष्टीय क्रिकेट भी खूब होता है। उनकी जरूरत नहीं है। खिलाडी आर्थिक रूप से इतने मजबूत है की उन्हें अन्य लीग में जाकर खेलने की जरूरत नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व किर्केटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को BCCI के रुख पर ध्यान देने और उनकी तरह अपने खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबधन करने को कहा। also read : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लम्बे समय बाद मुँह खोला,विराट ने दर्द बया करते हुए कहा .
अकमल ने आखिरी में कहा ,'हमारा बोर्ड भी इससे सिख सकता है क्युकी यह खिलाड़ियों के करियर को लंबा खींच सकता है।उनके पास 14 से 15 खिलाडी है जिन्होंने सो से ज्यादा टेस्ट मैच खेले है ,जबकि हमारे पास सिर्फ दो या तीन ऐसे खिलाडी है।भारत उनके क्रिकेट और उनके खिलाड़ियों को महत्व देता है।
होस्ट द्वारा IPL की तुलना अन्य लीगो से किये जाने पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा ,'आईपीएल खिलाड़ियों को बहुत पैसे करता है। बीबीएल आईपीएल के सामने कुछ भी नहीं है। दुनिया को कोई भी लीग आईपीएल की बराबरी नहीं कर सकती है।