सेमीफाइनल में पहुंचने पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के भविष्यवाणी, कहा इस टीम के हाथों में आएगा ख़िताब

साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जिसके बाद में अब सवाल पैदा हो रहा है कि क्या इस बार साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करेगी। आपको बता दे, साउथ अफ्रीकी टीम इस बार वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर सकेगी। आपको बता दे साल 1992 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीकी टीम खेली और सेमीफइनल में पहुंची थी इसके बाद 1996 में अफ्रीकी टीम क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। 1996 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। साल 2011 में क्वार्टरफाइनल, 2015 में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। इस बार टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब देखना यह बाकि है कि टीम चोकर्स के टैग को हटा सकेगा या नहीं।
ऐसे में टीम के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप को लेकर के भविष्यवाणी की है की डिविलियर्स का मानना है इस बार साउथ अफ्रीकी और भारत के बीच फाइनल खेला जाना है और अफ्रीकी टीम पहली बार ख़िताब जीतने में सफल रहेगी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने इस बात की भविष्यवाणी की है। मिस्टर 360 ने स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में एक छात्रा के सवाल पर रिएक्ट करते हुए भविष्यवाणी की है। डिविलियर्स ने कहा, "मैंने इस सवाल का जवाब पहले भी दिया है। साउथ अफ्रीकी टीम और भारतीय टीम फाइनल मैच खेलेगी। लेकिन मैं उस दिन मैच नहीं देखने वाला हूं, उस रात को मैं नींद से सोना पसंद करने वाला हूं।"
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, "अभी तक अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। इसलिए मैं चाहूंगा कि अफ्रीकी टीम विजेता रहे और कल ही मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ मजाक कर रहा था कि, "मैंने विराट से अपील की है कि साउथ अफ्रीकी को खिताब जीतने दें और आप साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकते हो। ये हमारे बीच डील होगी। मुझे नहीं लगता कि कोहली इस डील को मानने वाले हैं।" also read : वीरेंद्र सहवाग ने लिए पाकिस्तान टीम के मजे लेते हुए लिखा पोस्ट हुआ वायरल, कहा- जिस टीम को पाकिस्तान सपॉर्ट .....!