वर्ल्ड कप फ़ाइनल से पहले इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार

 
xzx

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला ने वर्ल्ड कप फ़ाइनल को लेकर के भविष्यवाणी की है पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल को लेकर अपनी बात रखी है और दो टीमों को फ़ाइनल में खेलने का प्रबल दावेदार माना जाता है। एक रिपोर्ट के मुटबैक पूरब साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर का कहना है कि इस समय 4 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है भारतीय टीम 15 भारतीय टीम 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मैच खेलने वाली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुंबई में तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में खेला जाना है। 

भारतीय टीम मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने वाली है। फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।  सेमीफाइनल मैच से पहले हाशिम अमला ने उन दो टीमों का नाम बताया है जो फाइनल खेल सकते हैं। पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने भारत और साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच खेलने  का प्रबल दावेदार माना है। आपको बता दें कि दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस किया है। भारत लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं हारा है तो वहीं साउथ अफ्रीका को दो मैचों में हार नसीब हुई थी। 

अब देखना यह बाकि है कि क्या भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड को सेमीफइनल में हराकर फ़ाइनल में पहुंचेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बिच कोलकाता में होने वाला है सेमीफाइनल भी काफी रोमांचक होने कि उम्मीद कि जा रही है और साउथ अफ्रीका टीम 1999 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का बदला लेना चाहती है।