स्टीव सिम्थ की पत्नी भी है बेहद खूबसूरत,हॉटनेस के मामले में अनुष्का शर्मा को देती है टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा किर्केटर्स में स्टीव सिम्थ का नाम देश के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में जुड़ गया है।स्टीव स्मिथ जब चोक छक्कों की बारिश करते है तब स्टेडियम में जम कर तालियों की गूंज सुनाई देती है।लेकिन जब खेल में कमी रह जाती है तक सबसे ज्यादा आलोचना उन्हें अपने घर से ही मिलती है।क्युकी उनकी पत्नी देनी विलिस उनकी कमिया बताने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।स्टीव स्मिथ अगर मैदान के धुरंदर है तो उनकी पत्नी देनी विलिस दलीले रखने में माहिर है।साथ ही बेहद खूबसूरत भी। डेनी विलिस की फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी है।ये अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ रहती है।डेनी विलिस एक जबरदस्त फैशनिस्टा भी है।जिनकी फोटो सोशल मिडिया पर कागि पसंद की जाती है। इन फोटोज में डेनी विलिस का खूबसूरत अंदाज झलकता है। also read : मोबाइल इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पछाड़ा और आईपीएल 2023 में दर्ज की अपनी पहली जीत
पेशे से वह वकील डेनी विलिस कॉलेज टाइम से खिलाडी भी रह चकी है।उन्हें स्विमिंग के अलावा पोलो के खेल में भी रूचि थी।इसी वजह से जब स्टीव स्मिथ मैदान में उतरते है तब डेनी उनके खेल को बखूबी समझती है।स्टीव सिम्थ को डेनी विलिस से पहली नजर में ही प्यार हो गया था।डेनी विलिस की कॉलेज की पढाई भी पूरी नहीं हो सकती थी और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद 2017 में स्टीव सिम्थ ने उन्हें प्रपोज कर दिया।अगले ही साल दोनों ने शादी कर ली।
डेनी विलिस के फैशनेबल ऑउटफिट के अलावा वो एसेसरीज भी फैंस का ध्यान खींचती है जिन्हे वे इस्तेमाल करती दिखाई देती है।खासतौर से उनके बैग्स और फुट वियर्स।वो ट्रेंडी और लग्जरी बैग्स और फुटवियर केरी करने में माहिर है।