स्टीवन फिन : इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कहा-''मैंने अपना सपना पूरा किया''

 
asas

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस दौरान स्टीवन फिन घुटने की चोट से परेशान नजर आ रहे थे। इस वजह से वह लम्बे समय से क्रिकेट दे दूर है। आपको बता दे, फिन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। फिन ने कहा कि, आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। पिछले 12 महीनों से मैं इंजरी से परेशान हूं और अब मुझे लगता है कि रिटायर होने का समय आ गया है।

फिन ने इंग्लैंड के लिए तीनो फॉर्मेट खेले
स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले है। इस दौरान फिन ने दो बार साल 2010 और 2013 में एशेज सीरीज में जीत भी मिली है। फिन ODI World Cup में हैट्रिक लगाने वाले एकमात्र इंग्लिश बॉलर है। 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच में फिन ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जॉनसन के विकेट चटकाए थे। 

मैंने अपना सपना पूरा किया - फिन
फिन ने आगे कहा कि, ''इंग्लैंड के लिए खेलना मेरा सपना था, जिसे मैंने पूरा कर लिया है। मैं पिछले 12 महीनों में इंजरी के समय सपोर्ट के लिए क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं और पिछले सीजन की शुरुआत में क्लब में पूरे दिल से मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं''। फिन का कहना है, ''उन सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे करियर के दौरान सपोर्ट किया। विशेष रूप से मेरे माता-पिता, जिन्होंने मुझे बचपन में अपने सपने पूरे करने की अनुमति दी''। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस खेल को कुछ हद तक वापस लौटा पाऊंगा। धन्यवाद। also read : 
नॉटआउट होकर भी आउट हो गया टीम इंडिया का यह बल्लेबाज, अंपायर के रिक़्वेस्ट करने पर नहीं लिया डीआरएस