प्रबंधन का Asia Cup और World Cup को लेकर ऐसा है प्लान ,

 
h

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलना हो चूका है और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इन्ही खिलाड़ियों से चुनी जाएगी।लेकिन चिंता  नंबर 4 कर्म को लेकर खत्म नहीं हुई है।न ही फेंस की और न ही पूर्व किर्केटरो की।इसका वजह साल 2029 विश्व कप भुलाए नहीं भूलता। चिंता की बात यह है की सीयर को फॉर्म हासिल करनी है और मैच उनके पास कम है।यानि नंबर 4 चिंता का विषय है। फिर भले ही कपटम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ भी कह गए हो। also read : कोहली ने पत्नी अनुष्का संग शेयर की तस्वीरें, देखकर सूर्या कुमार यादव का मजेदार रिएक्शन कहा, 'भैया थोड़ा रनिंग टेक्निक हल्का पड़ रहा है आपका।

परेशानी पिछले विश्व कप से पहले से थी और सही मायनो में अभी तक जारी है।वैसे पिछले करीब चार सालो में भारतीय प्रबधन ने इस नंबर पर कुल मिलाकर 12 बल्लेबाजों को आजमाया है और यह टीम की मनोदशा बताने के लिए भी काफी है और हालात भी।इन बल्लेबाजों का कुल मिलाकर इस नंबर पर औसत 33.5 का रहा है।अगर नंबर 3 से सात कर्म के बल्लेबाजों की बात करे तो सबसे कम औसत नंबर चार का ही रहा है। 

k

श्रेयस रहे सबसे अव्वल 
अगर ऑप्शन की बात करे तो पिछले विश्व कप से नबर चार पर श्रेयस अय्यर ने 805 रन बनाए है।अब वह चोट से उबरने के बाद फिर से लोट रहे है।एक और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है ,जिन्होंने इस नंबर पर पांच बार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए है यादव के आकंड़े वनडे में प्रभावी नहीं रही है।वनडे में 24 परियो में 511 रन के साथ उनका औसत 24.3 का रहा है ,जो उनके स्तर से बिलकुल भी मेल नहीं खाता।इसी कारण से प्रबंधन ने अब उन्हें नंबर छह पर धकेल दिया है। 

प्रबंधन का प्लान 
एशिया कप के लिए चयनित टीम में प्रबधन अब एक बार फिर से श्रेयस अय्यर पर दाव लगाने के लिए तैयार है।एयर की काबिलियत को लेकर किसी को कोई शक नहीं है,लेकिन अब सभी उनके बल्ले से रन देखना चाहते है और सभी को भरोसा है की रन बनाने में सफल रहेंगे।अगर वह प्रबधन को भरोसा देने में नाकाम रहते है तो फिर लेफ्टि तिलक वर्मा पर दाव लगाया जाएगा।