सूर्यकुमार की जबरदस्त वापसी,लेकिन टीम इंडिया का यह खिलाडी बना परेशानी का कारण ,WTC में नहीं चला तो हाथ से निकल सकती है ट्रॉफी

 
g

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 57 वा मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बिच खेला गया है।यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है।इस मैच में दोनों टाइम अपना अपना 12 वा मुकाबला खेलेगी।इस  मैच में सूर्यकुमार की तूफानी पारी देखने को मिली।उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया।सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन में एक स्टेंडबॉय खिलाडी के रूप में शामिल किया गया है।वही टीम इंडिया का एक खिलाडी आईपीएल में लगातर फ्लॉप हो रहा है।अगर उसका बल्ला WTC में नहीं चला तो ट्रॉफी हाथ से निकल सकती है। also read : रोहित शर्मा में विकेट को लेकर मोहम्मद कैफ ने मचाया बवाल,जानिए पूरा मामला

जहा एक तरफ सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लोट आये है।वही दूसरी और टीम इंडिया के स्टार खिलाडी ने सर दर्द बढ़ा दिया है। यह खियलडी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है।रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे है।रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भले ही 18 गेंदों में 29 रन बनाए।लेकिन उनके फॉर्म में कंसिस्टेंसी नहीं है।इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच में रोहित 8 गेंदों में 7 रन बना सके थे। 

g

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शून्य पर आउट हो गए थे।रोहित का यह खराब फ्रॉम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय फैंस का सर दर्द बन सकता है।उनके खराब फ्रॉम के चलते टीम इंडिया को ट्रॉफी भी गवानी पद सकती है।क्युकी रोहित शर्मा टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाडी है।जब उनका बल्ला चलता है तो समाने वाली टीम घुटने टेक देती है। 

h

रोहित शर्मा का आईपीएल 2023 अब तक बेहद खराब रहा है।इस आईपीएल में सिर्फ एक बेहतरीन पारी खेली है।इसके अलावा किसी मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला है।रोहित ने अबतक 12 मैचों में 220 रन बनाए है।उनका औसत 18 के आस पास का रहा है।जबकि स्ट्राइक रेट 128 के लगभग है। वही वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैम्पियन का फ़ाइनल 7 जून से 12 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।जहा उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।फ़ाइनल के लिए दोनों टीमों के स्कॉड की घोषणा हो।