इंदौर स्टेडियम में टीम इंडिया के पास में आस्ट्रलिया के खिलाफ मैच जितने का शानदार मौका, उमेश यादव ने बताया प्लान

 
xcx

क्रिकेट के मैच में कब क्या हो जाए इसके बारे में कोई नहीं जान सकता है। और आज तक कई बार हो चुका है जब जीती हुई टीम भी हार जाती है और हारी हुई टीम एकदम से जीत जाती है। हाल ही में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। ऐसे में टीम इंडिया और फैन्स भी इंदौर स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में कुछ ऐसा ही चमत्कार होने की उम्मीद कर रहे है। वैसे तो आस्ट्रलिया की टीम को भारत में यादगार जीत दर्ज करने के लिए मात्र 76 रन की दरकार है लेकिन पिच के व्यवहार को देखते हुए भारतीय टीम ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। भारत के पास अभी भी इस टेस्ट मैच को जीतने का मौका है। 

इस तरह भारत जीत सकती है मैच 
इंदौर के इस स्टेडियम में विकेट गेंदबाजी के लिए अच्छा है। पहले दिन जहां 4 विकेट गिरे तो वहीं दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। ऐसे में तीसरे दिन भी एक विकेट गिर सकता है। वहीं दूसरे दिन मैच के समापत हो जाने के बाद में उमेश यादव ने कहा की हमने अभी भी कहीं भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। पिच स्पिनरों को काफी टर्न मिल रहा है जबकि समान उछाल ने बल्लेबाज़ों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नाथन लियोन ने दूसरे दिन दूसरी पारी में आठ विकेट चटकाए जिससे उनकी टीम भारत में यादगार जीत दर्ज करने के करीब है। उमेश ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए लेकिन फिर भी उनकी टीम के पास मौका रहेगा। 

उमेश यादव ने बताया प्लान 
गुरुवार के दिन तीन विकेट लेकर के आस्ट्रलिया की पारी को जल्द ही समेटने वाले उमेश यादव ने दूसरे दिन मैच खत्म होने के बाद में कहा, "क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करेंगे। यह आसान विकेट नहीं, फिर चाहे बल्लेबाज हमारे है या उनके। क्रीज से बाहर निकलकर शार्ट खेलन काफी आसान है। उन्होंने कहा-गेंद नीची भी रह रही है इसलिए आप क्रीज से बाहर निकलने को लेकर सुनिश्चित नहीं होते." उमेश ने कहा, "रन कम हैं लेकिन हम सटीक लाइन पर गेंदबाज़ी करेंगे और जितना अधिक हो सके मुकाबले को आगे तक खींचेंगे."also read : 
स प्लेयर ने इस तरह से लपका कैच की बल्लेबाज ओर गेंदबाज दोनों हुए कन्फ्यूज्ड,वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान