इस दिन होगा Asia Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान,इन खिलाडी की हो सकती है सप्राइज एंटी

 
b

World Cup 2023 से पहले अगले कुछ दिनों में एशिया कप 2023 शुरू होने वाले है।इसको लेकर माहौल बनने लगा है।कुछ टीमों का ऐलान हो चूका है।लेकिन सभी की नजरे अभी टीम इंडिया पर है,जिसका ऐलान सोमवार को हो सकता है।चयन सिमित की बैठक में कप्तान रोहित शर्मा,केवल राहुल, श्रेय अय्यर और जसप्रीत बुमराह इस टीम का हिस्सा होंगे या नहीं।अहम बात यह है की इस दौरान World Cup 2023 की भी टीम चुनी जा सकती है,लेकिन हो सकता है की इसका ऐलान बाद में किया जाए।मेगा इवेंट के लिए टीम घोषित करने की आखरी समय सिमा 5 सितंबर है।खबरों के अनुसार ऐसे में चयन समिति दोनों ही प्रतियोगिताओ के लिए समान 15 खिलाडी चुनने के पक्ष में है।टीम के अलावा कुछ स्टेण्ड बाई खिलाडी भी चुना जाएगे।और श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले टीम बेंगलुरु में छह दिनों का शिविर में हिस्सा लगे। सूत्रों के मुताबित सेलेक्टर्स विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 15 की जगह एशिया कप के लिए 17 या 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर सकते है।पाकिस्तान ने भी हाल ही में ऐसा किया था। also read : बालबर्नी-डॉकरेल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी टीम इंडिया से लगातार तीसरी बार हारी आयरिश टीम, आखिरी 2 ओवर बने मैच के विनिंग पोंइट

मीटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा केवल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर हो सकती है और BCCI अभी भी NCA आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहा है।अभी ये दोनों एनसीए में है,जहा मैचों के अलग अलग हालात को ध्यान में रखते हुए इन दोनों को प्रेक्टिस से गुजरा जा रहा है। 

h

खबरों के अनुसार अय्यर ने अधिकतर पहलुओ को पास कर लिया है।उन्होंने प्रेक्टिस मैच में पुरे 50 ओवर फील्डिंग की,तो पुरे 38 ओवर तक बिना किसी परेशानी के बेटिंग भी की।इस मुकाबले को एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण और बेटिंग कोच ऋषिकेश कानिटकर ने नारिकी से देखा।राहुल इस मुकाबले में नहीं खेले।अब दोनों रविवार को दूसरे प्रेक्टिस मुकाबले में हिस्सा लेंगे।केएल की फिटनेस भारत की विकेटकीपर की परेशानी को सुलझा सकती है,खबरों के अनुसार हाल ही में सभी का ध्यान खचले वाले तिलक वर्मा की टीम में सप्राइज एंट्री हो सकती है। 

BCCI के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया ,विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है,जिसे पांच सितंबर तक जमा करना होगा।इसमें सूचि में हालांकि कोई भी टीम बदलाव कर सकती है।टीमों की अंतिम सूचि सोपने की समय सिमा 27 सितंबर है। उन्होंने कहा एशिया कप के लिए और अधिक खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।कुल मिलाकर एशिया कप के लिए 17 - 18 सदस्य टीम चुने जाने की संभावना है और इन्ही खिलाड़ियों में स्टेण्ड बाई खिलाडी शामिल है।