चोटिल ऋषभ पंत की जगह लेगा खिलाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों फ्रेंचाइजी ने चुना एक ही विकल्प

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद में कई लोगो के बीच में चर्चा चल रही है कि उनकी जगह में टीम में किसे मिलने वाली है और आज जब टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है तो दिल्ली कैपिटल्स ने उनके स्थान पर मुहर लगा दी है। वैसे तो मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह ने भी उनके नाम की घोषणा की है।
आपको बता दे, जहां बुमराह की जह संदीप वॉरियर्स लेंगे, तो दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की जगह अभिषेक पोरेल के टीम में शामिल किया है। पोरेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और 20 साल के अभिषेस बंगाल के लिए 16 प्रथमश्रेणी मैचों के अलावा 3 लिस्ट "ए" और इतने ही टी20 मैच खेल चुके हैं।
वहीं, वॉरियर्स कुल मिलाकर 68 टी20 मैच खेल चुके हैं और 62 विकेट चटका चुके हैं। पिछल बार वह केकेआर और आरसीबी के लिए खेले थे। बता दें कि जहां मुंबई ने संदीप वॉरियर्स को 50 लाख रुपये में जोड़ा है, तो अभिषेक पोरेल को कैपिटल्स मैनेजमेंट बीस लाख रुपये देगा। also read : रोहित शर्मा को लेकर फेन्स जता रहे है नाराजगी, तस्वीर से गायब हुए कप्तान तो खूब काटा बवाल, देनी बड़ी सफाई!