भारत और आस्ट्रलिया के बीच तीसरा टी20 मैच कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में होगा, क्या बदलेगी कंगारू टीम की किस्मत

 
nmk

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच में चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस मौजूद नहीं रहेंगे। क्योकि कमिंग्स इन दिनों अपनी माँ की तबियत खराब होने की वजह से आस्ट्रेलिया पहुंचे है। वह भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहने वाले है। इस मैच में कमिंग्स की जगह इंदौर में स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है क्या कप्तान बदलने पर आस्ट्रेलिया की टीम की किस्मत पलट सकती है। ऐसा इसलिए क्योकि मौजूदा दौरे पर आस्ट्रेलिया की टीम दोनों टेस्ट मैचों में हार का सामना कर चुकी है। 

आपको बता दे, steev स्मिथ की कप्तानी में आस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले है। इनमें 20 मैचों कंगारू टीम को जीत मिली है जबकि 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। और 6 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं यदि बात पैट कमिंस की करे तो कंगारू टीम ने इसकी अगुआई में 15 टेस्ट मैच खेले है जिसमे से 8 मैच में जीत और 3 हारे है वहीं 4 मैच ड्रा रहे है। 

स्टीव स्मिथ 2014 से 2018 तक कप्तान रहे
नागुपर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रन से जीत दर्ज की थी जबकि दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से विजय हासिल की। मेहमान कंगारू टीम शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में आसानी से सरेंडर करती हुई नजर आई। दोनों टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गए। स्टीव स्मिथ साल 2014 से 2018 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे है। 

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में 2017 आई आस्ट्रलिया टीम 
पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भारत दौरे पर आई थी। साल 2017 के दौरे पर कंगारू टीम सीरीज तो नहीं जीत पाई थी। लेकिन इस दौरान भारत को उसने जरूर एक टेस्ट मैच में हराया था। पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया भारत को 333 रन के भारी अंतर से मात दी थी। कप्तानी सहित स्मिथ बैटिंग में सफल रहे हैं. उन्होंने बतौर कप्तान लगभग 68 की औसत से रन बनाए हैं। also read : 
बाबर आजम ने मैदान में बल्ले को उठाकर की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर यूजर्स बोले-क्रिकेट खेल रहे हैं या WWE