इन दोनों प्लेयर को टीम में जल्दी किया जाए शामिल, नहीं तो हो सकता है नुकसान,हरभजन सिंह ने की अपील

इन दिनों जारी इंडियन प्रीमियर लीग में यह साल भारतीय युवाओं के लिए बेहद खास माना जा रहा है। कुछ युवा ऐसे भी है जिन्होंने फैंस के साथ ही राष्ट्रीय सेलेक्टरों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इन युवाओं में जितेश शर्मा, नेहाल वढेरा और सुयश शर्मा सहित कई नाम हैं, लेकिन जिनका नाम सबसे ज्यादा दिग्गजों की जुबां पर हैं, वे यशस्वी जयसवाल और रिंकू शर्मा है। इसका कारण हाल ही में दोनों काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है। जो फैंस की जुबां पर है। यही कारण है कि दिग्गजों ने दोनों को ही टीम इंडिया में जगह दिए जाने की वकालत करना शुरू कर दिया है।
इन दोनों के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए हरभजन ने कहा कि अगर कोई भी इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो उसे सिस्टम के भीतर जगह मिलनी चाहिए। साथ ही, पूर्व स्पिनर रिंकू और हरभजन को भविष्य की भावी योजनाओं में जगह देने की अपील करते हुए कहा कि इससे दोनों को ही कुछ नयी चीजें सिखाने में टीम को मदद मिलेगी और ये दोनों ही खिलाड़ी और बेहतर होंगे। भज्जी ने कहा कि जयसवाल और रिंकू इस स्टेज पर बहुत ही अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई को दोनों की ही फॉर्म को ज्यादा से ज्यादा भुनाना चाहिए।
स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान हरभजन ने कहा कि मेरा विश्वास है कि अगर कोई खिलाड़ी बेहतर कर रहा है, तो वह सिस्टम का हिस्सा बनना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इन दोनों को सीधे ही भारत की इलेवन में जगह प्रदान कर दी जाए, लेकिन उन्हें इसके नजदीक जरूर लाया जाना चाहिए। अगर ये खिलाड़ी सीनियर टीम के सदस्यों के इर्द-गिर्द रहेंगे, तो निश्चित तौर पर कुछ नया सीखेंगे और बेहतर करेंगे।
अपने समय के दिग्गज स्पिनर ने कहा कि मैं समझता हूं कि रिंकू और जयसवाल को खिलाड़ियों के समूह के नजदीक लाने का यह सही समय है. जरूरी है कि इन दोनों को 20-30 खिलाड़ियों के समूह का हिस्सा बनाया जाए. रिंकू और जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को यह धारणा हो सकती है कि यह जल्दबाजी है, लेकिन सच कहूं, तो ऐसा नहीं है। ये दोनों पहले से ही इस स्तर पर अच्छा खेल रहे हैं। बेहतर होगा कि दोनों के मौका दिया जाए। अन्यथा देर हो सकती है।
also read : पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बताया फार्मूला "रोहित को फॉर्म में लौटने के लिए ब्रेक की नहीं है जरूरत