इस प्लेयर ने इस तरह से लपका कैच की बल्लेबाज ओर गेंदबाज दोनों हुए कन्फ्यूज्ड,वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

साऊथ अफ़्रीकी वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में पहले दिन खेले जाने वाले साऊथ अफ्रीका ने अब तक अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 314 रन बना लिए है। साऊथ अफ्रीकी की ओर से एडन मार्क्रम ने शानदार 115 रन की पारी खेली तो वहीं, डीन एल्गर ने 71 रन की पारी खेली है। दोनों ने अपनी पारी के दम पर साऊथ अफ्रीका टीम 314 रन बना पाने में सफल रही है। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 3 विकेट लिए है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां मार्क्रम के शतक ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं जर्मेन ब्लैकवुड ने एल्गर का एक ऐसा कैच लिया जिसने लोगो का दिल जीत लिया। इस कैच ने बल्लेबाज, फील्डर ओर गेंदबाज को कन्फ्यूज कर दिया।
दरअसलस एल्गर ने जोसेफ की ऑफ साइड की बाहर जाती हुई गेंद पर अपर कट मारा जो सीधे थर्ड मैन की ओर गई, जहां, ब्लैकवुड मौजूद थे। थर्ड मैन की ओर गेंद हवा में आ रही थी, फील्डर ब्लैकवुड कैच लेने के लिए बिल्कुल तैयार थे, लेकिन गेंद उनके सिरे के ऊपर से निकल रही थी, ऐसे में ब्लैकवुड ने हवा में डाइव मारकर एक कमाल का कैच ले लिया और कैच लेते ही मैदान पर गिर गए। लेकिन ब्लैकवुड ने कैच को लेकर कुछ समय के लिए कोई जश्न नहीं मनाया और वो मैदान पर बिना कोई रिएक्ट किए हुए पड़े हुए थे।
ऐसे में अंपायर, गेंदबाज और बल्लेबाज नहीं समझ पाए कि ब्लैकवुड ने कैच ले लिया है या टपका दिया है। गेंदबाज ब्लैकवुड की ओर देखकर हैरान थे और बार-बार पूछ रहे थे कि क्या उसने कैच ले लिया है। also read : इंदौर के पिच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने कहर बरपाया,लियोन ने जबरदस्त अंदाज में घुमाई गेंद,पुजारा को किया बोल्ड,देखे VIDEO