पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी हैट्रिक लेकर संजू सैमसन के उखाड़ दिए पांव

पंजाब किंग्स ने IPL 2023 में लगातार दूसरी बार जीत की दर्ज की है। एक मुकाबले में उसने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया है। पंजाब के तूफानी तेज गेंदबाज ने मैच में 4 विकेट झटके है। इससे पहले यह खिलाड़ी टी20 में 2 बार हैट्रिक ले चुका है। राजस्थान के खिलाफ भी शिखर धवन के साथी हैट्रिक के नजदीक पहुंच चुका है।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन तरीके से आगाज किया है। इस आईपीएल में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 197 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी। इस तरह से पंजाब ने नजदीकी मैच में 5 रन से जीत हासिल की।
इस मैच में सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 56 गेंद पर 86 रन बनाए। यह उनका आईपीएल में 50वीं बार 50 से अधिक रन का स्कोर है। वे विराट कोहली के बाद में ऐसा करने वाले दूसरे प्लयेर बने है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने है।
इस मैच में 28 साल के नाथन एलिस राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक के नजदीक थे, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर सके. हालांकि उन्होंने जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल और रेयान पराग का बड़ा विकेट लिया। एलिस ने टी20 करियर में 5वीं बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया। 27 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। वे ओवरऑल टी20 में अब तक 108 विकेट ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में किया। उन्होंने अगस्त 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक ली। वे टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 20वें ओवर की अंतिम 3 गेंद पर यह कारनामा किया था। नाथन एलिस अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड में भी टी20 में धमाल मचा चुके हैं। जुलाई 2022 में टी20 ब्लास्ट के फाइनल में हैंपशायर ने लंकाशायर को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। इस मैच का आखिरी ओवर भी नाथन एलिस ने डाला था। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग बिग बैश लीग में भी नाथन एलिस हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने यह हैट्रिक 2 ओवरों में पूरी की थी। जनवरी 2023 में खेले गए मैच में एलिस ने मैच के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर मैथ्यू गिल्केस को आउट किया। फिर अपने अगले ओवर की पहली 2 गेंद पर उन्होंने ओलिवर डेविस और नाथन मैक्ड्रूय को पवेलियन भेजा। नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 4 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 5 तो टी20 में 15 विकेट झटका है। फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो एलिस ने 10 मैच में 42 विकेट लिए हैं। 43 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है।
also read : प्रभसिमरन ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ दिखाई अपनी पावर,यह फेक्टर भारतीय टीम के बहुत ही काम का