VIDEO : एक कैच को पकड़ने के लिए हुई 3 खिलाड़ियों की आपस में टक्कर, नतीजा, तीनो के ही हाथ नहीं लगी बॉल

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार के दिन राजस्थान और गुजरात की बीच में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहली पारी में गुजरात की बैटिंग की शुरुआत के पहले ही ओवर में ऐसा नजारा देखने को मिला जो की इस IPL सीज़न में हुए मैचों में पहली बार हुआ है। गुजरात की लिए पारी की शुरुआत ऋिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने की लेकिन इस बार गुजरात टीम के विकेटकीपर गिल के साथ अच्छी शुरुआत नहीं कर सके।
इस मैच में के पहले ही ओवर के तीसरी गेंद में पर साहा से फूल शार्ट मार दिया। और गेंद टॉप ऐज लेकर इतनी ऊंची चली गयी कि पिच को भी पार नहीं कर सकी। ऐसे में इस कैच को पकड़ने के लिए मिड-विकेट, प्वाइंट और विकेटकीपर को मिलाकर तीन खिलाड़ी कैच पकड़ने के लिए गए, लेकिन तीनों ही टकरा गए। संजू सैमसन कहते रहे कि मेरा कैच..मेरा कैच..लेकिन इसके बावजूद यह भिड़ंत हो ही गयी। नतीजा यह रहा कि गेंद ध्रुव जुएल, हेटमायर और और सैमसन तीनों के ही हाथों से फिसल गयी।
सैमसन के हाथ ने गेंद को छुआ जरूर, लेकिन गेंद उनके दस्तानों से लगकर एक और चली गयी। सैमसन और ध्रुव जुएल जमीं पर जा गिरे, तो हेटमायर इन दोनों को देखते रहे, लेकिन यहां तारीफ करनी होगी पेसर ट्रेंट बोल्ट की, जिन्होंने गजब की सतर्कता दिखायी। उन्होंने लगातार गेंद पर नजर बनाए रखी. और इससे पहले की गेंद जमीं पर गिरती, बोल्ट ने अपनी दांयी ओर झुकते हुए कैच लपककर हुई टक्कर की गलती में सुधार करते हुए साहा को लौटने पर मजबूर कर दिया।