VIDEO : जीत के करीब पहुंचकर भी सुपर फॉर से चूक गयी अफगानिस्तान, जानिए हार का कारण ?

हाल में एशिया कप में हुए मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर फॉर में जगह बना ली है। लेकिन मैच काफी कमाल का रहा है खासतौर से हशमतुल्लाह शाहिदी ने 66 गेंद पर 59 रन की पारी, मोहम्मद नबी 32 गेंद 65 रन और रहमत शाह ने 40 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया। एक समय में अफगानिस्तान की टीम मैच जितने के करीब थी लेकिन आखिरी के 2 विकेट एक ही ओवर में गिरने से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन हासिल किए। जिसके बाद में अफगानिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब थी। इस समय क्रीज पर राशिद खान और मुजीब उर रहमान मौजूद थे।
सुपर फॉर में जगह नहीं बना सकी अफगानिस्तान
आपको बता दे, अफगानिस्तान को जीत के लिए 3 रन की ही जरुरत थी इसके साथ ही इसका समीकरण इस पर ही उल्टा पड़ गया यदि इस टीम के बल्लेबाज 3.4 ओवर तक एक छक्का लगा देते तो मैच अफगानिस्तान के हाथों में होता है और टीम सुपर फॉर में जगह बना पाने में सक्षम हो पाती है लेकिन इसके बाद 38वें ओवर में जो हुआ उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।
इस तरह से श्रीलंका की पारी
दरअसल, श्रीलंका के गेंदबाज धनंजय डी सिल्वा ने पहली गेंद पर मुजीब को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए फजलहक फारूकी आए। वहीं, इस समय स्ट्राइक पर राशिद खान खड़े थे। राशिद ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और केवल 16 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 168.75 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बना चुके थे। अफगानिस्तान के आखिरी बल्लेबाज को सिर्फ स्ट्राइक राशिद को देना था लेकिन यहां पर बल्लेबाज फारूकी न तो राशिद को स्ट्राइक दे पाए और न ही बड़ा शॉट मार सके।
वहीं दूसरी तरफ राशिद नॉन स्ट्राइक एंड खड़े के खड़े रह गए इसके साथ ही यह भी सवाल पैदा होता है कि क्या राशिद और फारुकी बड़ा शॉट मारने में नाकाम रहे और ओवर की चौथी गेंद पर धनंजय ने उन्हें LBW आउट कर श्रीलंका को रोमांचक जीत दर्ज करवाई। वहीं नॉन स्ट्राइक पर राशिद खड़े के खड़े रह गए है राशिद के चेहरे पर निराशा के भाव दिखने लगे और वह पिच पर बैठकर निराशा जाहिर करते हुए नजर आए। इस मैच के दौरान श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट पर 291 रन बनाये तो वहीं अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। also read : जसप्रीत बुमराह बने पिता,सोशल मिडिया पर पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी