VIDEO : जडेजा ने इस तरह से लपका कैच कि देखकर फैंस के साथ साथ एम्पायर का हुआ बुरा हाल

 
cxc

हाल ही में IPL का महामुकाबला चल रहा है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा किस स्तर के फील्डर है। इस बात को जानने के लिए फैंस के साथ साथ क्रिकेट जगत भी उत्सुक है। और इसका प्रमाण जडेजा ने मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के बीच शनिवार को आईपीएल में फिर से दिया है। आपको बता दे, जब मुंबई इंडियंस की टीम के 9 वे ओवर में के दौरान जब कैमरून ग्रीन ने जडेजा के खिलाफ बहुत ही प्रचंड शॉट लगाया था अगर यह शार्ट जडेजा के हाथों से निकल जाता है तो फिर अंपायर निखिलपटवर्द्धन क्या होता, यह बस ईश्वर ही जानता है। या यह भी कहा जा सकता है अगर जडेजा की जगह कोई और फील्डर होता, तो क्या होता। जडेजा के लिए कुल मिलाकर यह बहुत हद तक ब्लाइंट शॉट था, लेकिन जडेजा ने साहस दिखाते हुए इसके सामने अपने हाथ अड़ा ही दिए और भाग्य तो साहसियों का ही साथ देता है। और गेंद जडेजा के हाथो में आ गयी। इसी के साथ में कैमरून ग्रीन दूसरे मैच में जल्द ही निपट गए। 

इसके बाद भी मुंबई इंडियंस के विकेटों का गिरना नियमित अंतराल पर जारी रहा। ग्रीन के बाद जडेजा ने पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को भी एलबीडब्ल्यू कर चलता किया, जबकि ग्रीन से पहले जडेजा ने तेवर दिखा रहे ईशान किशन को प्रेटोरियस के हाथों लपकवाकर शांत कर दिया। कुल मिलाकर जडेजा ने मुंबई इंडियंस के तीन बहुत ही ज्यादा अहम विकेट लिए, जिसने मुंबई की पारी को झकझोर कर रख दिया। also read : मोईन अली का बड़ा बयाना आया सामने,ये खिलाडी बन सकते है भविष्य में धोनी की जगह सीएसके के कप्तान