DRS को लेकर के जब रिजवान हुए कन्फ्यूज, तो बल्लेबाज की तरफ देखकर ऐसे किया रिएक्ट, वीडियो वायरल

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत मिली है इस जीत में शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए है। बता दें कि बांग्लादेश ने 204 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया है पाकिस्तान के इस मैच में फखप जमां ने 81 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है पाकिस्तान के इस मैच में के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे सोशल मीडिया के खूब पसंद किया जा रहा है आपको बता दे, अफरीदी की एक गेंद तस्कीन अहमद को लेग साइड फेंकी और गेंद पेड से टकराकर विकेटकीपर रिजवान के पास में पहुंच गयी।
No DRS it's RRS Rizwan Rivew System...🤣🤣🤣
— T J Sreejith (@TJSREEJITH) October 31, 2023
Rizwan asking batsman if the ball hit the bat or pad before deciding to go for DRS. 😂😂😂#PakistanCricket #PAKVSBAN pic.twitter.com/r3ezX8Er0g
No DRS it's RRS Rizwan Rivew System...🤣🤣🤣
— T J Sreejith (@TJSREEJITH) October 31, 2023
Rizwan asking batsman if the ball hit the bat or pad before deciding to go for DRS. 😂😂😂#PakistanCricket #PAKVSBAN pic.twitter.com/r3ezX8Er0g
वहीं, विकेटकीपर रिजवान ने कैच की अपील की लेकिन अंपायर पर इसका कोई असर नजर नहीं आया। वहीं, कप्तान बाबर की ओर देखकर रिजवान ने उन्हें DRS लेने की बात कही जिसे बाबर ने भी नकार दिया। दरअसल, बाबर को लगा कि गेंद पैड से टकरा कर विकेटकीपर के पास गई है। ऐसे में बाबर ने इसपर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसे देखकर रिजवान काफी हैरान रह गए। इस मैच के दौरान रिजवान इतने जोश में थे कि उन्होंने बल्लेबाज से ही पूछ लिया कि गेंद पैड पर लगी है या बल्ले पर लगी है। रिजवान की यह हरकत सोशल मीडिया के ऊपर काफी ज्यादा सुखियाँ बटोर रही है वही सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स इस घटना को लकेर लगातार रिएक्ट किए जा रहे है।
आपको बता दे, पाकिस्तान की 7 मैचों में तीसरी जीत रही है और 4 मैचों में पाकिस्तान की हार हुई है जिससे उससे सेमीफइनल में बिकुल भी जगह नहीं मिल पाई है अब सामान 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा और टीम का लीग अभियान 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से समाप्त होगा। वही बांग्लादेश को इस तरह लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा जिससे कप्तान शाकिबुल हसन की टीम दो मैच रहने के बावजूद आधिकारिक रूप से 10 टीम के वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। अब बांग्लादेश का सामना अंतिम दो मैचों में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से होगा। also read : World Cup 2023 : गंभीर ने दिया रोहित के बारे में बहुत बड़ा बयान,यह बयान दूर तक जाएगा